कहते हैं कि भाग्य कर्म से बनता बिगड़ता है, लेकिन अंत में वही होता है जो तकदीर का फैसला होता है। जी हाँ, इसी बात को ध्यान में रखकर आनन्द मीडिया बैनर तले भोजपुरी फिल्म - ’तकदीर के फैसला’ का निर्माण किया जा रहा है। पिछले दिनों मुंबई के ’एम फोर यू’ रिकार्डिंग स्टुडियो में प्रसिद्ध पार्श्वगायिका - इन्दू सोनाली की सुमधुर आवाज में स्वरबद्ध करके इस फिल्म का भव्य संगीतमय मुहूर्त किया गया। निर्माता - राजा साहब पी कुमार द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं कुशल निर्देशक - आनन्द श्रीवास्तव। इस फिल्म से रुपहले परदे पर नवोदित नायक - ’अमन कुमार’ अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत कर रहे हैं और इनका साथ निभा रही है राजस्थानी सिने स्टार ’नेहा श्री’ । आनन्द श्रीवास्तव निर्देशित यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन तो करेगी ही साथ ही भोजपुरी सिनेमा की साफ सुथरी छवि बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। फिल्म के लेखक - प्रमोद पाण्डेय (शास्त्री) हैं। मुख्य भूमिकाओं में अमन कुमार, नेहा श्री, सुशील सिंह, मनोज टाईगर, के के गोस्वामी, गोपाल राय और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय इत्यादि हैं। संगीतकार - छोटे बाबा व गीतकार - अशोक सिन्हा हैं। सिनेमाटोग्राफर - सिद्धू दुबे तथा नृत्य निर्देशक - कानू मुखर्जी हैं।
No comments:
Post a Comment