Sunday, 27 July 2014

अनारा गुप्ता ने अनुबंधन किया ‘हमसे बढ़कर कौन’

पूर्व मिस जम्मू एवं सिनेस्टार अभिनेत्री - अनारा गुप्ता फिल्म - हमसे बढ़कर कौन के लिए अनुबंधित की गयी हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त के पहले  सप्ताह में  होने जा रही है। प्रोप्राइटर ऑफ जीविका फिल्म्स प्रोडक्शन एवं मधुवेन्द्र पी राय प्रस्तुत  फिल्म - हमसे बढ़कर कौन का निर्माण एम एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता - मुन्ना लाल शाह हैं तथा निर्देशक - इकबाल बक्श हैं । पुरुष प्रधान समाज में नारी शक्ति के वजूद को कुशलता पूर्वक सिनेमा के रूपहले परदे पर उतार रहे हैं निर्देशक इकबाल बक्श। इस फिल्म में अनारा गुप्ता का लुक अब तक की उनकी सभी फिल्मों से बहुत ही अलग होगा। हमसे बढ़कर कौन फिल्म में इनका ग्लैमरस व रोमांचक किरदार दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है। इस फिल्म की कथा व पटकथा - संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद - मनोज टाईगर ने लिखा है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता - राजकुमार शुक्ला हैं। इस फिल्म में मारधाड़ - शकील शेख का है तथा नृत्य - दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी एवं राम देवन का है।

No comments:

Post a Comment