हरफन मौला कलाकार, हर तरह के किरदार को जीवंत करने में माहिर अभिनेता - राजवीर यादव शीघ्र ही भोजपुरी फिल्म - मधुबाला में सशक्त भूमिका में नजर आएंगे। वॉइस मोंक फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले बन रही निर्माता - सत्यम शिवम की भोजपुरी फिल्म ‘‘मधुबाला’’ रहस्य-रोमांच से भरी एक आपराधिक प्रेम कहानी है। श्री गोपाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी को लेकर चलती है। इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म की कथा-पटकथा अशोक नारायण ने लिखी है और संवाद श्री गोपाल के हैं। गीत माइकेल बिहारी के, संगीत अमरेश शाहाबादी का और छायांकन हीरा सरोज का है। सुप्रीति शिवम और विभा सिन्हा सह-निर्मात्री हैं।
इस फिल्म में राजवीर यादव के साथ राकेश मिश्रा, तनुश्री चटर्जी, अर्चना सिंह, गिरीश शर्मा, उत्तम झा, मेहनाज, शशि भूषण और अशोक नारायण। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के भदोही जिला के विक्रमपुर के मूल निवासी अभिनेता - राजवीर यादव अभिनीत अब तक प्रदर्शित सईंया सिपहिया, झुलनियाँ लाई द राजाजी, पिया तोसे नैना लागे, उमरिया कईली तोहरे नाम, पवन सिंह की पहली फिल्म - रंगली चुनरिया तोहरे नाम इत्यादि भोजपुरी फिल्मों में ये अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। इसके अलावा जातिवाद, ऐसी दीवानगी, सिन्दूर आदि हिंदी फिल्मे शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली हैं।

No comments:
Post a Comment