एच. पी. फिल्म के बैनर तले बन रहा हिन्दी टी.वी सीरियल आखिर कौन रियल क्राइम स्टोरी पर आधारित सीरियल की शुटिंग दिल्ली मे जोर शोर से की जा रही है। टी वी सीरियल आखिर कौन को जल्द हीं अगस्त महीना से बड़े चैनलों पर दिखाई देगा. सामाज मे बढते हुए अपराधों पर अंकूश लगााने के लिए आखिर कौन टी वी सीरियल का निर्माण किया जा रहा है। जिसके जरिये समाज में लुटपाट, हत्या, चोरी, बलात्कार जैसे अपराधों का पर्दाफास किया गया है और समाज में शांति और नम्रता कायम कर ने के लिए निर्माण किया गया है। आखिर कौन के निर्माता सतीस झा ने बताया की एच.पी फिल्म पहले भी कई प्रसिद्व सीरियल व एल्बमों का निर्माण कर चुकी है। कुछ महिने पहले एच.पी फिल्मस द्वारा लोेकपिय सीरियल साजन का आंगन की सम्पूर्ण सफलता और लोकप्रियता के ंबाद आखिर कौन सीरियल के सात एपीसोड शुट कर ली गई है। सह निर्माता नरेश शनि पांचाल ने बताया कि आखिर कौन सीरियल का निर्देशन बाला जी फिल्मस के कई प्रसीद्ध सीरियलों में डारेक्शन कर चुके निर्देशक चन्दू सिंह आखिर कौन सीरियल में डारेक्शन की कमान सभाल रहे हैं। पांचाल ने बताया कि एच.पी फिल्म प्रोडक्शन में पहले की तरह हीं नये नये कलाकारो को अपनी कला को निखारने का पुरा मौका दिया जाता है। हिन्दी टी.वी सीरियल आखिर कौन की कास्टिग मुबई के प्रसिद्ध कलाकारो के साथ नये कलाकारों को जयादा से जयादा कास्ट किया जा रहा है। सीरियल की कास्टिंग कास्टिंग डायरेक्टर अर्पित कपूर, सैम चैधरी और मृणाल कर रहे हैं। इसमें मुम्बई के प्रसिद्व कलाकार दिखाई देंगे जैसे अनूज शर्मा, कौशल वीरेन्द्र, कासान देव शर्मा, सुनीता चैधरी, मिनासी शर्मा, दीप्ती सनवर, आजाद, हर्ष झा, साहिल झा, फरियाद, सन्दीप, अमीत यादव, मुकेश चैधरी सहित कई कलाकार दिखाई देंगे।
No comments:
Post a Comment