राजस्थानी सिने सुपरस्टार *नेहा श्री* पर स्टारडम का नशा इस कदर चढ़ गया है कि अब सिनेप्रेमी भी उनके प्यार के खेल में शामिल हो गये हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं 27 सितम्बर से बिहार और झारखंड में प्रदर्शन हुई राकेश सिने मिडिया प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित फिल्म *प्यार कवनो खेल नाऽ हऽ* के बारे में।
25 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गयी इस फिल्म में मुख्य नायिका
राजस्थानी सिने सुपरस्टार *नेहा श्री* के कुशल अभिनय, आकर्षण नृत्य एवं मनमोहक अदा के कायल दर्शक भी हो गये हैं और सिनेमाहाल से बाहर निकलने के बाद भी सिनेप्रेमियों के दिल में यादगार बना रहता है। इस फिल्म के निर्माता राकेश कुमार तथा सह निर्माता आरिफ भोजपुरिया हैं तथा निर्दशक *राकेश कुमार* हैं।
''नेहा श्री'' के अलावा फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार *खेसारी लाल यादव* मेहमान भूमिका में हैं तथा गायक से नायक बने *लाडो मधेसिया* मुख्य नायक हैं। अन्य भूमिकाओं में जन्नत, अरुण कुमार, अनीता सिंह, सी.पी. भट्ट, मो. आरिफ, सिराज भगत एवं उमेश सिंह इत्यादि हैं।
No comments:
Post a Comment