.jpg)

आकांक्षा म्यूजिक के मालिक विजेन्द्र सिंह हैं, जिन्होंने दिल्ली में हजारों संगीतप्रेमियों से भरे हुए अरविन्द अकेला कल्लू और निशा दूबे के म्यूजिकल शो के मंच पर श्रोताओं को समर्पित किया. वहाँ पर मौजूद सभी संगीतप्रेमी हर्षोल्लास से झूम उठे और ऑन लाइन रहेली म्यूजिकल विडियो अल्बम हिट होने की दुआ की. श्रोताओं की खुशी को देखते हुए अरविन्द अकेला कल्लू और निशा दूबे ने तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा किया.
No comments:
Post a Comment