Friday, 27 March 2015

‘‘उम्मीद’’ का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न

हिन्दी म्यूजिक अलबम ‘‘उम्मीद’’ का शानदार संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों सना म्यूजिक वल्र्ड, चार बंगला, अंधेरी (प.), मुंबई में वकील बाबू के संगीत निर्देशन में किया गया। मुहूर्त गीत को नवोदित दिलीप कुमार साह और प्रेमलता शर्मा ने गाया। अलबम के गीतकार वकील बाबू ही हैं। इस एलबम में  कुल आठ गीत होंगे। दिलीप काशीनाथ अव्हाड इस अलबम के निर्माता हैं। आसिफ वकील और सोना वकील संगीत संयोजक हैं। शीघ्र ही एक गीत का वीडियो फिल्माया जाएगा। इस अलबम के मुहूर्त के अवसर पर प्रख्यात पाश्र्व गायक कुमार शानू, प्रसिद्ध निर्देशक लाॅरेन्स डिसूजा तथा इकबाल अत्तरवाला के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment