खलअभिनेता -*बालेश्वर सिंह* ने नाथ फिल्म्स प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म *जवानी जिन्दाबाद* की समस्त शूटिंग समाप्त कर लिया है। निर्माता अवधेश सिंह की इस फ़िल्म के निर्देशक ......... ने 20 दिनों के लम्बे शेड्यूल में राजपिपला (गुजरात) में फिल्म को पूरी किया है। फिल्म के लेखक सुनील उपाध्याय हैं। इस फिल्म में *बालेश्वर सिंह* एक भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। संवादकार -मनोज पांडेय , नृत्य निर्देशन - प्रेम कुमार, मारधाड़ - बाज़ी, छायांकन-नरेन्द्र पेटल तथा ऑपरेटिव कैमरामैन - महेश हैं।
No comments:
Post a Comment