Thursday, 28 November 2013

विजय वर्मा और तनु श्री की रोमांटिक जोड़ी *बाबा रंगीला* में

*धड़केला तोहरे नावे करेजवा*  फ़िल्म से यंग्री यंगमैन के रूप में दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना चुके *वियजी वर्मा* अब *बाबा रंगीला* फ़िल्म में अभिनेत्री *तनु श्री* के साथ रूपहले परदे पर रोमांस करते हुए नज़र आने वाले हैं। स्माइलटेक मल्टीमीडिया के बैनर की फूल टू एक्शन फ़िल्म - रंगीला बाबा  के निर्देशक - अनुराग मिश्रा हैं तथा निर्माता - विनोद चौरसिया हैं। संगीत - छोटे बाबा का तथा एक्शन- शकील शेख का है। विजय वर्मा  के साथ केंद्रीय भूमिका में  - विराज भट्ट, अंजना सिंह, तनु श्री तथा  सुशील सिंह हैं।  

No comments:

Post a Comment