Friday, 17 April 2015

सुपर स्टार रवि किशन की माँ और पप्पू यादव के हाथों से फीता काटकर जौनपुर के कमला टॉकीज का पहले दिन के पहला शो का शुभारम्भ

भोजपुरी सिनेमा का नया खलनायक पप्पू यादव रवि किशन कृत बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म पंडित जी बताईं ना बियाह कब होई २ से अपनी फ़िल्मी करियर शुरू कर रहे हैं. आज १७ अप्रैल से पूरे भारत के चुनिन्दा सिनेमाघरों में यह फिल्म प्रदर्शित की गई है. उत्तर प्रदेश के जौनपुर के कमला टाकीज का पहला शो शुरू होने से पहले सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन के माता पिता जी के साथ पप्पू यादव ने फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर फिल्म की शुरुआत की गयी. इस शुभ अवसर पर भारी संख्या में आये हुए दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से सिनेमा हाल के बाहर का माहौल गुंजायमान हो गया. तत्पश्चात सिनेमाहाल के अन्दर प्रवेश कर सभी सिनेप्रेमियों का अभिवादन किया. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला, तहसील मडियाहू के ग्राम पिपरा, पोस्ट मोकलपुर के मूल निवासी पप्पू यादव रंग मंच से जुड़े रहे हैं. अपनी अभिनय प्रतिभा से दर्शकों को अपना दीवाना बना देने में माहिर हैं. संयोग से सुपर स्टार रवि किशन की पारखी नज़र पप्पू यादव पर पड़ी और बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म पंडित जी बताईं न बियाह कब होई २ में बतौर खलनायक चयन किया गया. 
निर्माता रवि किशन - समीर त्रिपाठी की फिल्म पंडित जी बताई ना बियाह कब होइ २ को निर्देशित किया है युवा निर्देशक प्रशांत जम्मूवाला ने. फिल्म में रवि किशन के साथ प्रख्यात नतर्क बिरजू महाराज की नातिन शिंजिनी कुलकर्णी की रोमांटिक जोड़ी है. इसके अलावा पप्पू यादव  के साथ सुशील सिंहअवधेश मिश्राराजन मोदीदीपक सिन्हाअभय रायमन्टुलाल आदि मुख्य भूमिका में हैं. यही नहीं अनारा गुप्ता इस फिल्म में बिल्लो रानी के  अनोखे अंदाज़ में हैं. 
एक सवाल के जवाब में पप्पू ने कहा कि मैं इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहा हूँ. यह मेरी पहली फिल्म है. मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं अपनी पहली फिल्म की शुरुआत जौनपुर से ही करूँगा. आज मैं अपने गाँव जवार के लोगों के सामने बतौर अभिनेता खड़ा हूँ. आज मेरे गाँव में ख़ुशी का माहौल है, आज का दिन हमारे लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है. अपनी इस ख़ुशी के खातिर रवि किशन भईया का शुक्रगुजार हूँ और मैं अपने रवि भईया के माई बाबूजी को प्रणाम करता हूँ. जिन्होंने अपने कोख से रवि भईया को जन्म दिये, जो आज अपने जौनपुर का नाम पूरे देश दुनियाँ में रोशन कर रहे हैं. इस अवसर पर शशांक चौरसिया (सोनू), राजेश विश्वकर्मा, इरशाद अंसारी, प्रीतेश चौरसिया, सौरभ चौरसिया, मुन्ना गुप्ता सहित बहुत से फिल्म के दर्शक मौजूद थे.


 

No comments:

Post a Comment