.jpg)
निर्माता रवि किशन - समीर त्रिपाठी की फिल्म पंडित जी बताई ना बियाह कब होइ २ को निर्देशित किया है युवा निर्देशक प्रशांत जम्मूवाला ने. फिल्म में रवि किशन के साथ प्रख्यात नतर्क बिरजू महाराज की नातिन शिंजिनी कुलकर्णी की रोमांटिक जोड़ी है. इसके अलावा पप्पू यादव के साथ सुशील सिंह, अवधेश मिश्रा, राजन मोदी, दीपक सिन्हा, अभय राय, मन्टुलाल आदि मुख्य भूमिका में हैं. यही नहीं अनारा गुप्ता इस फिल्म में बिल्लो रानी के अनोखे अंदाज़ में हैं.
एक सवाल के जवाब
में पप्पू ने कहा कि “मैं इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहा हूँ. यह मेरी पहली फिल्म है. मेरी
दिली तमन्ना थी कि मैं अपनी पहली फिल्म की शुरुआत जौनपुर से ही करूँगा. आज मैं
अपने गाँव जवार के लोगों के सामने बतौर अभिनेता खड़ा हूँ. आज मेरे गाँव में ख़ुशी का
माहौल है, आज का दिन हमारे लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है. अपनी इस ख़ुशी के खातिर
रवि किशन भईया का शुक्रगुजार हूँ और मैं अपने रवि भईया के माई बाबूजी को प्रणाम
करता हूँ. जिन्होंने अपने कोख से रवि भईया को जन्म दिये, जो आज अपने जौनपुर का नाम
पूरे देश दुनियाँ में रोशन कर रहे हैं”. इस अवसर पर
शशांक चौरसिया (सोनू), राजेश विश्वकर्मा, इरशाद अंसारी, प्रीतेश चौरसिया, सौरभ चौरसिया,
मुन्ना गुप्ता सहित बहुत से फिल्म के दर्शक मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment