

इसी कड़ी में स्नेहदात्री प्राइवेट लिमिटेड एवं एन.एस.आय प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म तिरंगा पाकिस्तान में एक चुलबुली गाँव की भोली भली लड़की के किरदार में हैं. दो चोटी वाली नटखट लड़की सिनेप्रेमियों के मन को खूब भायेगी. इस फिल्म अपने हिस्से की शूटिंग नेहा श्री ने हाजीपुर, बिहार में कई खूबसूरत व रमणीय स्थलों पर पूरी कर ली हैं. नेहा श्री के साथ शांडिल ईशान की रोमांटिक जोड़ी है. इस फिल्म के निर्देशक अरविन्द रंजन दास हैं. देशभक्ति और देशप्रेम पर बन रही इस फिल्म में नेहा श्री और शांडिल ईशान के साथ जाने-माने मॉडल व एक्टर आर्यन वैदय, आनंद मोहन, मन्टू लाल आदि कलाकार हैं.
No comments:
Post a Comment