हर किरदार को दमदार अभिनय से सजीव कर देने में माहिर सदाबहार सिनेस्टार अविनाश शाही २४ अप्रैल से उत्तर प्रदेश और दिल्ली में सिनेप्रेमियों के बीच हमसे बढ़कर कौन का नारा बुलंद करने वाले हैं. हमेशा सिनेप्रेमियों के बीच अच्छी फिल्मों को लेकर आते हैं, जिसका दर्शकों को इंतजार रहता है. २७ मार्च से बिहार मे प्रदर्शित हुई भोजपुरी फिल्म दृहमसे बढ़कर कौन अविनाश के प्रशंसकों और चाहने वालों खूब पसंद आ रही है. यह फिल्म आगामी २४ अप्रैल से उतार प्रदेश और दिल्ली के कई सिनेमा घरों में रिलीज की जा रही है. इस फिल्म के जुल्म का नाश करने हेतु जाबांज पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. इनका साथ दे रही भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री रानी चटर्जी. इनका रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. रानी चटर्जी और अविनाश शाही का खरतनाक स्टंट भी सिनेप्रेमियों को हैरतअंगेज कर देने वाला है.
निर्माता धीरज सिंह द्वारा निर्माणाधीन फिल्म - ’हमसे बढ़कर कौन’ के प्रस्तुतकर्ता मुन्ना लाल शाह हैं. कार्यकारी निर्माता राज कुमार शुक्ला हैं. फिल्म के निर्देशक हैं इकबाल बक्श. फिल्म की कहानी व पटकथा संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद मनोज टाईगर ने लिखा है. संगीत छोटे बाबा ने तैयार किया है. छायांकन दिनेश आर पटेल, नृत्य निर्देशन दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी तथा मारधाड़ निर्देशन शकील शेख का है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में के अविनाश शाही साथ रानी चटर्जी, अंजना सिंह, अनारा गुप्ता, गुंजन पन्त, स्वीटी छाबड़ा, अपूर्वा बिट, अमरीश सिंह, मनोज टाईगर, बृजेश त्रिपाठी, गोपाल राय, धर्मेन्द्र सिंह, शब्बीर कुरैशी,रतनेश तिवारी, राजीव वशिष्ठ, सिकंदर खान, अवधेश मिश्रा तथा सुशील सिंह हैं.
No comments:
Post a Comment