फ़िल्म चुन्नू बाबू सिंगापुरी के प्रदर्शन के बाद चुन्नू सिंगापुरी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा भोजपुरी फ़िल्म - इंस्पेक्टर चुन्नू पाण्डेय का निर्माण शीघ्र ही शुरू किया जा रहा है। संजय श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित की जाने वाली इस फ़िल्म की कथा -चुन्नू सिंगापुरी ने लिखा है जबकि पटकथा व संवाद- चुन्नू सिंगापुरी एवं सूरज द्विवेदी सरस ने लिखा है। मारधाड़ से भरपूर एवं संगीतमय इस फ़िल्म के गीतकार राजेश मिश्रा, अशोक सिन्हा एवं चुन्नू सिंगापुरी हैं तथा संगीतकार छोटे बाबा हैं। नये साल में नये उत्साह के साथ चुन्नू सिंगापुरी फ़िल्म- इस्पेक्टर चुन्नू पाण्डेय की शूटिंग शुरू करेंगे।

No comments:
Post a Comment