Sunday, 29 December 2013

इंस्पेक्टर चुन्नू पाण्डेय का निर्माण शीघ्र


फ़िल्म चुन्नू बाबू सिंगापुरी के प्रदर्शन के बाद चुन्नू सिंगापुरी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा भोजपुरी फ़िल्म - इंस्पेक्टर चुन्नू पाण्डेय का निर्माण शीघ्र ही शुरू किया जा रहा है। संजय श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित की जाने वाली इस फ़िल्म की कथा -चुन्नू सिंगापुरी ने लिखा है जबकि पटकथा व संवाद- चुन्नू सिंगापुरी एवं सूरज द्विवेदी सरस ने लिखा है। मारधाड़ से भरपूर एवं संगीतमय इस फ़िल्म के गीतकार राजेश मिश्रा, अशोक सिन्हा एवं चुन्नू सिंगापुरी हैं तथा संगीतकार छोटे बाबा हैं। नये साल में नये उत्साह के साथ चुन्नू सिंगापुरी फ़िल्म- इस्पेक्टर चुन्नू पाण्डेय की शूटिंग शुरू करेंगे।
फ़िल्म निर्माता एवं अभिनेता - चुन्नू सिंगापुरी द्वारा चुन्नू सिंगापुरी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस देवरिया में खोला गया है। चुन्नू सिंगापुरी का कहना है कि ''देवरिया में ऑफिस मुख्य उद्देश्य पूर्वांचल के कलाकारों को मुम्बई भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्रीज के चोरों और दलालों से बचाना है। क्योंकि हमारे पूर्वांचल के कलाकारो को लोग मुम्बई ले जा कर गुमराह करते है और उन्हें लूटते हैं। जो दिल से भोजपुरी का भला चाहते हैं उनका मुझे प्यार और आशीर्वाद चाहिए।'' 






No comments:

Post a Comment