लेखक निर्देशक - ओम यादव (ओम प्रकाश यादव) निर्देशित महिला प्रधान फ़िल्म - *सजना मंगिया सजाई द हमार* का पहला शेड्यूल की शूटिंग समाप्त कर लिया गया है।सपरिवार देखी जाने एक ऐसी भोजपुरी फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है जिस पर भोजपुरिया समाज के लोग अपनी संस्कृति पर गर्व महसूस कर सकेगे। मैनास प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म की शूटिंग बिहार के सिवान एवं छपरा के विभिन्न खूबसूरत स्थलों पर की गयी है। इस फ़िल्म के निर्माता *ए के हलचल सिंह* हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य है भोजपुरी सिनेप्रेमी एक साथ पूरे परिवार सहित सिनेमाहाल में फ़िल्म देख सकें। भोजपुरी स्टार गायक एवं नायक - अरविन्द अकेला *कल्लू जी* तथा राजस्थानी सिने स्टार अभिनेत्री- *नेहा श्री* पहली बार एक साथ इस फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं। साथ में मुख्य भूमिकाओं में गायक व नायक रवि राज *दीपू*, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, सुरेन्द्र पाल, प्रीती सिंह, सी पी भट्ट, अमित कुमार, शफ़ीक़ रंगरेज़, चन्दन कश्यप तथा बालेश्वर सिंह हैं।
गौरतलब है कि लेखक - निर्देशक *ओम यादव* (ओम प्रकाश यादव ) कई सारे हिंदी धारावाहिक एवं फिल्मों में बतौर लेखक व सहनिर्दशक कार्य कर चुके है। अभी हाल ही में कल्याणजी जाना द्वारा कांदिवली, मुम्बई में आय ोजित दार्शनिक मुम्बई प्रेस मीडिया अवार्ड 201 3 के सम्मान समारोह में सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम पानी बचाओ और बेटी बचाओ के अंतगर्त किया गया था। इस अवसर पर बॉलीवुड और पॉ लीवुड के कई महानसक्शियत को सम् मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment