एस के फिल्म्स एण्ड इन्टरटेन्मेन्ट के बैनर तले निर्मित होने जा रही हिन्दी फ़िल्म *त्रिदेव पधारे घर हमारे* का संगीतमय मुहूर्त किया गया। मुम्बई के ए बी साउण्ड स्टूडियो बड़े धूमधाम से नारियल फोड़कर तथा संगीतकार तुषार अर्जुन की मधुर आवाज़ में फ़िल्म का एक गीत स्वरबद्ध करके मुहूर्त किया गया। इस संगीतमय पूरी तरह से स्वस्थ मनोरंजक पूर्ण इस फिल्म के निर्माता निर्देशक - *सुनील अग्रवाल* हैं। संवाद एवं पटकथा महेश पटेल तथा सचिन शर्मा ने लिखा है। ग्राफिक डिजाईनर - राकेश चेजारा एवं अभिषेक प्रजापति परिकल्पना - सुनील अग्रवाल का है। इस फ़िल्म की शूटिंग शीघ्र ही शुरू की जायेगी।इस फ़िल्म के लिए विशेष आभार श्री ओमप्रकाश अग्रवाल तथा श्रीमती गायत्री अग्रवाल का व्यक्त किया गया एवं मुख्य अतिथि फरीद खान, सुरजीत सिंह, टिंकू जयसवाल, अमित सिंह, मनोज सिंह, गृजेश गुप्ता, गौरव शाक्य, शिवम सिंह, अभिषेक प्रजापति, तान्या रजावत, भारती पटेल, अभिन्न शर्मा, मंथन पुरोहित, दीप्ती वर्मा इत्यादि ने फ़िल्म की पूरी टीम को बधाई दिया।
No comments:
Post a Comment