पार्श्वगायक एवं संगीतकार अखिलेश कुमार ने भक्ति भाव में आत्म विभोर कर देने वाला वीडियो अल्बम ’मुरली बजाओ कान्हा’ का भजन रिकॉर्ड किया है. संगीतकार अखिलेश कुमार के संगीत निर्देशन में निर्मित हो रहे इस भजन में खुद अखिलेश कुमार ने ही सभी गीत गाये हैं और साथ ही पायल चैहान ने भी अपनी मधुर आवाज दिया है. बहुत ही मीठा कम्पोजीशन है, जिसे बहुत पसंद किया जायेगा. इस म्यूजिकल भक्तिमय वीडियो अल्बम में कुल ४ भजन हैं, जो डेढ़ घंटे तक का है. सभी भजन सुनते समय लोग मंत्रमुग्ध हो जायेंगे और वो सीधा भगवान से बात कर रहे हैं, ऐसा महसूस करेंगे. मनोज गाजीपुरी के म्यूजिक कम्पनी एम जी डीजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो में सभी भजन रिकॉर्ड किये गए हैं. इस भजन का निर्माण मनोज गाजीपुरी कर रहे हैं. सभी भजन के रचयिता गीतकार श्यामजी श्याम हैं. भक्तिमय वीडियो अल्बम ’मुरली बजाओ कान्हा’ एम जी म्यूजिक कम्पनी द्वारा शीघ्र ही रिलीज किया जायेगा.
No comments:
Post a Comment