Wednesday, 2 July 2014

गौरव झा ने खास दोस्तों के बीच अपना जन्मदिन मनाया


हर दिल अजीज, लोकप्रिय और चर्चित अभिनेता गौरव झा ने मुम्बई स्थित अपने आवास पर खास दोस्तों के बीच अपना जन्मदिन धुमधाम से मनाया. जिस मौका पर गौरव के दोस्तों के साथ साथ भोजपुरी सिनेमा जगत के कई हस्ति मौजूद थे. जन्मदिन की पार्टी में आये भोजपुरी खल अभिनेता बालेश्वर सिंह, अभिनेत्री पायल सेठ, सोनिया मिश्रा, संगीतकार छोटे बाबा, लेखक सुनील उपाध्याय, अभिषेक, फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव सहित गौरव के दोस्तों ने इनके सिनेमा जगत में उज्जवल भविष्य, लम्बा उम्र और दिन दूनी रात चैगुनी तरक्की की कामना के साथ जन्मदिन की बधाई दिये. गौरव इस मौका पर आये सभी मेहमान सहित अपने चाहने वालों को धन्यवाद दिये. ‘अपना समाचार परिवार’ की ओर से भी गौरव झा के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई.

No comments:

Post a Comment