Sunday, 27 July 2014

अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ कीे ‘दिवानगी हद से’ ईद पर

भोजपुरी सिनेस्टार अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ की ‘दिवानगी हद से’ ईद पर प्रदर्शित हो रही है. क्लासिक फिल्मस प्रस्तुत निर्माता कांती पी मारू ‘गीजू भाई’ की फिल्म ‘दिवानगी हद से’ में अरविन्द अकेला ‘कल्लू जी’ रोमांटिक एवं चाकलेटी लवर ब्वाय के किरदार में है. इस फिल्म में ये रोमांस के साथ जबरदस्त एक्शन भी किये हैं. जो कि दर्शकों को खूब पसंद आयेगा. इस फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव हैं. इस फिल्म में कल्लूजी की नायिका प्रियंका पंडित हैं और साथ में गायिका व नायिका निशा दूबे नजर भी नजर आने वाली हैं.




विदित हो कि हाल में ही अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ अभिनीत मैनास प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ को बिहार और झारखण्ड में दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म तीसरे सप्ताह में सुपरहिट जा रही है. इस फिल्म में अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ के अभिनय की तारीफ चारों तरफ हो रही है और ये अब ‘दिवानगी हद से’ में जबरदस्त धमाका करने को तैयार हैं. अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ को उम्मीद है कि दर्शकों का उन्हें खूब प्यार और आर्शीवाद मिलेगा. दर्शकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में सिनेमाघर में पहुंचकर फिल्म को सफल बनावें. 

No comments:

Post a Comment