Thursday, 24 July 2014

’हमसे बढ़कर कौन’ की शूटिंग अगस्त के पहले सप्ताह से

प्रोप्राइटर ऑफ जीविका फिल्म्स प्रोडक्शन एवं मधुवेन्द्र पी राय प्रस्तुत  फिल्म - ’हमसे बढ़कर कौन’ का निर्माण एम एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता - मुन्ना लाल शाह हैं तथा निर्देशक - इकबाल बक्श हैं । पुरुष प्रधान समाज में नारी शक्ति के वजूद को कुशलता पूर्वक सिनेमा के रूपहले परदे पर उतार रहे हैं निर्देशक इकबाल बक्श। इस फिल्म में एक विशेषता यह भी है कि इस फिल्म में नारी की अनोखी शक्ति के रूप में भोजपुरी सिने जगत की कई सिनेस्टार अभिनेत्रियां एक साथ नजर आने वाली हैं। कथा व पटकथा - संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद - मनोज टाईगर ने लिखा है।  इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता - राजकुमार शुक्ला हैं। नृत्य - दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी एवं राम देवन तथा मारधाड़ - शकील शेख करवा रहे हैं। मुख्य भूमिकाओं में - रानी चटर्जी, अंजना सिंह, अनारा गुप्ता, स्वीटी छाबड़ा, गुंजन पंत, शुभी शर्मा, अमरीश सिंह, मनोज टाइगर, गोपाल राय, बृजेश त्रिपाठी, सोनू दूबे, राजेंद्र कुमार सबरवाल, सब्बीर कुरैशी, डॉ. सुदेश, राजीव वशिष्ठ, सिकन्दर खान, दीपक भाटिया और संजय पाण्डेय तथा सुशील सिंह हैं। 

No comments:

Post a Comment