Thursday, 24 July 2014

’गुंजन पंत’ ’हमसे बढ़कर कौन’ के लिए अनुबंधित


 भोजपुरी सिनेजगत में भोजपुरी क्वीन के नाम से मशहूर ’गुंजन पंत’ अगस्त के पहले  सप्ताह में शूटिंग होने जा रही फिल्म - ’हमसे बढ़कर कौन’ के लिए अनुबंधित की गयी हैं।  प्रोप्राइटर ऑफ जीविका फिल्म्स प्रोडक्शन एवं मधुवेन्द्र पी राय प्रस्तुत  फिल्म - ’हमसे बढ़कर कौन’ का निर्माण एम एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता - मुन्ना लाल शाह हैं तथा निर्देशक - इकबाल बक्श हैं । पुरुष प्रधान समाज में नारी शक्ति के वजूद को कुशलता पूर्वक सिनेमा के रूपहले परदे पर उतार रहे हैं निर्देशक इकबाल बक्श।   


इस फिल्म में गुंजन पंत एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं। प्यार, रोमांस के अलावा गुंजन पंत खतरनाक स्टंट भी करने वाली हैं। इनका यह किरदार सिनेप्रेमियों को लम्बे समय तक याद रहेगा। कथा व पटकथा - संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद - मनोज टाईगर ने लिखा है।  इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता - राजकुमार शुक्ला हैं। नृत्य - दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी एवं राम देवन तथा मारधाड़ - शकील शेख करवा रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment