11 जुलाई से पूरे बिहार और झारखण्ड के सिनेमाघर में प्रदर्शित हुई मैनास प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निमार्ता हलचल सिंह की फिल्म ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ को भोजपुरिया दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिला जिसके बदौलत फिल्म अपने पहले हीं सप्ताह में सुपरहिट का खिताब अपने नाम कर ली. महिला दर्शकवर्ग इस फिल्म को काफी पसंद कर रही हैं. साथ हीं साथ नौजवान दर्शकवर्ग को राजस्थानी सुपर स्टार अभिनेत्री नेहा श्री और भोजपुरी के सुपर स्टार गायक और नायक अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू जी का अभिनय बहुत पसंद आ रहा है. इसके साथ हीं ग्लैमर क्वीन अर्चना ंिसंह और रविराज दीपू का अभिनय को भी दर्शक खूब स्नेह दे रहे हैं. इतना हीं नहीं दबंग किरदार में भोजपुरी के खल अभिनेता बालेश्वर सिंह की दबंगई भी इस फिल्म में कुछ कम नहीं हैं. बालेश्वर सिंह द्वारा बोले गये संवाद को भी दर्शकों ने सहर्ष स्वीकारा है. भोजपुरी सिनेमा जगत के नंबर वन कॉमेडियन मनोज सिंह टाईगर उर्फ बताशा चाचा यादव जी के किरदार में दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं. वहीं सीपी भट्ट भी अपने कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. जबकि महाभारत के द्रोणाचार्य सुरेन्द्र पाल सरपंच बन अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं. जबकि उमेश सिंह एक बेटी के बाप का दर्द और किसान की पी़ड़ा का कुशल अभिनय करते हुए दर्शकों के सराहना के पात्र बन रहे हैं. इन सब कलाकारों के साथ हीं साथ फिल्म के निमार्ता हलचल सिंह शिक्षा मंत्री के भूमिका में शिक्षा को बढ़ावा देते हुए दर्शकों को बहुत भा रहे हैं. साथ हीं साथ इस फिल्म के राकेश निराला द्वारा लिखे कर्णप्रिय गीत और संगीत से दर्शक खूब आनंदित हो रहे है. इसके कई गानें दर्शकों के बीच हिट हो चुके हैं. सेन्सर बोर्ड द्वारा फिल्म को यू सर्टिफिकेट मिलना तथा दर्शकों को सपरिवार देखने लायक फिल्म का कुशल निर्देशन ओम प्रकाश यादव ‘ओम जी’ द्वारा किया जाना फिल्म को सुपरहिट होने में मददगार साबित हुई है. फिलिम के मुख्य कलाकारन में अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’, नेहा श्री, रविराज दीपू, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, शफीक रंगरेज, प्रीती सिंह, अमित कुमार, जावेद रहमान, उमेश सिंह, सुनीता शर्मा, चन्दन कश्यप अउरी सुरेन्द्र पाल के मौजूदगी है.
No comments:
Post a Comment