Friday, 4 July 2014

’विजय वर्मा’ का जबरदस्त ऐक्शन और रोमांस ’बाबा रंगीला’ में

पिछले साल की सफल फिल्म - ’धड़केला तोहरे नावे करेजवा’ तथा ’रानी नंबर 786’ से यंग्री यंगमैन की छवि से सिनेप्रेमियों के दिल में जगह बनाने में कामयाब होने के बाद विजय वर्मा यंग्री यंगमैन की छवि से अलग अब शीघ्र प्रदर्शित होने जा रही फिल्म - ’बाबा रंगीला’ में जबरदस्त ऐक्शन और रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के माध्यम से अपनी नयी छवि के साथ रोमांटिक एवं प्रेम दीवाना के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। बाबा रंगीला में विजय वर्मा के प्रेम दीवानगी में साथ दे रही हैं तनु श्री। इस फिल्म में विजय वर्मा प्रेम दीवाने बनकर तनु श्री के प्यार में इस कदर खो जाते हैं कि इन्हें हर जगह हर चीज में प्यार ही प्यार नजर आता है। प्यार एवं रोमांस के साथ विजय वर्मा ने गजब का ऐक्शन भी किया है।
 स्माइल टेक मल्टीमीडिया की फिल्म बाबा रंगीला के  निर्माता विनोद कुमार चैरसिया है तथा निर्देशक अनुराग मिश्र हैं। एक्शन हीरा यादव व शकील शेख का है और छायांकन पप्पू के. शेट्टी का है। मुख्य भूमिका में - विजय वर्मा के साथ विराज भट्ट, सुशील सिंह, अंजना सिंह, तनुश्री, जसवंत कुमार, रम्पत, कृष्णा भट्ट, अमृत पाल इत्यादि हैं।  पूनम दुबे व पायल ने आईटम डांस किये हैं।
बाबा रंगीला के साथ ही साथ विजय वर्मा ’एस एस फिल्म फैक्टरी’  प्रस्तुत फिल्म - ’विजय पथ - एगो जंग’ की शूटिंग पूरी की है।  इस फिल्म की निर्मात्री शाहजहान शेख विजय वर्मा के काम की तारीफ करते नहीं थकती हैं। उनका कहना है कि वह वक्त दूर नहीं जब गायक से नायक बने विजय वर्मा भोजपुरी सिनेमा जगत के लिए मील  का पत्थर साबित हैं। 

No comments:

Post a Comment