Thursday, 3 July 2014

नये लुक में साउथ की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं ’पायल सेठ’





सुन्दर, सुशील एवं ग्लैमरस अभिनेत्री - पायल सेठ नये लुक में साउथ की फिल्म की शूटिंग में विशाखा पटनम के खूबसूरत दृश्यों एवं स्थलों पर  कर रही हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने निर्देशक - वेंकटेश के निर्देशन में बन रही दक्षिण भारतीय फिल्म में पायल सेठ हॉट एवं ग्लैमरस छवि के साथ नये लुक में सिनेमा के रुपहले परदे पर अपनी अदा से सिनेप्रेमियों को दीवाना बनाने वाली हैं।


इस फिल्म के नायक के साथ प्यार, रोमांस तथा कॉमेडी करते हुए केन्द्रीय भूमिका निभा रही हैं। जिसे कैमरे में कैद कर रहे हैं सिनेमाटोग्राफर - राम रेड्डी। इस फिल्म में अभिनय करके पायल सेठ बहुत खुश हैं। पायल सेठ इसके पहले कई हिंदी एवं भोजपुरी फिल्मों बतौर अभिनेत्री अभिनय कर चुकी हैं। इनकी शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली भोजपूरी फिल्म - जवानी जिंदाबाद है। इस फिल्म में इनके नायक उड़िया स्टार गौरव झा हैं।

No comments:

Post a Comment