11 जुलाई से पूरे बिहार और झारखण्ड में प्रदर्शित हुई मैनास प्रोडक्शन कि फिल्म सजना मंगिया सजाई दऽ हमार में दर्शकों के उपर राजस्थानी सुपर स्टार अभिनेत्री नेहा श्री और भोजपुरी के गायक और सुपर स्टार नायक अरविन्द अकेला उर्फ कल्लूजी का जादू चल रहा है. दर्शक नेहा श्री और कल्लू के प्यार मोहब्बत के खेल के साथ उनके अभिनय को भी खूब पसंद कर रहे हैं. महिला प्रधान इस फिल्म में नेहा श्री एक साधारण किसान के बेटी के किरदार में हैं, जबकि अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू एक बड़े घर के लड़का के किरदार में. अपने प्यार को पाने के लिए कल्लू के परेशानी को देख कर लोग दांत तले अंगूली दबा लेते हैं. निर्माता हलचल सिंह के ‘यू’ सर्टिफिकेट प्राप्त इस फिल्म के निर्देशक ओम प्रकाश यादव ओम जी है. फिल्म के प्रति दर्शकों का प्यार देख कर सजना मंगिया सजाई दऽ हमार के पूरी टीम में खुशी की लहर दौड़ रही है. दर्शक फिल्म को देखने के बाद यही कह रहे हैं कि काफी दिनों के बाद एक साफ सुथरी फिल्म देखने को मिली है. फिल्म के मुख्य कलाकारों अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’, नेहा श्री, रविराज दीपू, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, शफीक रंगरेज, प्रीती सिंह, अमित कुमार, जावेद रहमान, उमेश सिंह, सुनीता शर्मा, चन्दन कश्यप और सुरेन्द्र पाल की मौजूदगी है.
No comments:
Post a Comment