Thursday, 31 July 2014

अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ के दीवाने हुए दर्शक ‘दिवानगी हद से’ के साथ

ईद पर प्रदर्शित हुई भोजपुरी सिनेस्टार अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ की ‘दिवानगी हद से’ को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म की प्रमोशन में कल्लू अपनी पूरी टीम ( निर्देशक -दिनेश यादव, मनोज टाईगर, राकेश मिश्रा, प्रियंका पंडित ) के साथ जहां भी जा रहे हैं कल्लू की एक झलक पाने के लिए दर्शकों का जनसैलाब उमड़ जाता है सिनेमा हाल के बाहर हॉउसफुल का बोर्ड लग जा रहा है. क्लासिक फिल्मस प्रस्तुत निर्माता कांती पी मारू ‘गीजू भाई’ की फिल्म ‘दिवानगी हद से’ में अरविन्द अकेला ‘कल्लू जी’ रोमांटिक एवं चाकलेटी लवर ब्वाय के किरदार में है. इस फिल्म में ये रोमांस के साथ जबरदस्त एक्शन भी किये हैं, जो कि दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव हैं जिन्होंने उम्दा निर्देशन फिल्म को दर्शनीय बना दिया है. इस फिल्म में कल्लूजी की नायिका प्रियंका पंडित हैं और साथ में गायिका व नायिका निशा दूबे नजर भी नजर आने वाली हैं.
विदित हो कि हाल में ही अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ अभिनीत मैनास प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ को बिहार और झारखण्ड में दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म तीसरे सप्ताह में सुपरहिट जा रही है. इस फिल्म में अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ के अभिनय की तारीफ चारों तरफ हो रही है. 
इस फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ राकेश मिश्रा, मोनालिसा, प्रियंका पांडेय, मदन मोहन, अंजली श्रीवास्तव, मनोज सिंह टाईगर, उत्तम मिश्रा तथा संजय पांडेय इत्यादि हैं.


No comments:

Post a Comment