Thursday, 31 July 2014

बेबी फरिया का जन्म दिन फिल्मी सितारों के बीच मनाया गया

‘तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार’ इसी कामना के साथ फिल्मी सितारों के बीच फिल्म निर्देशक शाद कुमार की सुपुत्री बेबी फारिया का जन्म दिन मनाया गया। दो साल की नन्हीं गुड़िया बेबी फारिया के जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी, फिल्म अभिनेता के के गोस्वामी, राकेश मिश्रा, उत्तम मिश्रा, पंकज, अभिनेत्री गुंजन पन्त, सीमा सिंह, अभिलाषा, फिल्म निर्माता धर्मेन्द्र मौर्या तथा फोटोग्राफर - रमेश दिवाकर आदि कई लोग उपस्थित होकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना दिये और उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment