‘तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार’ इसी कामना के साथ फिल्मी सितारों के बीच फिल्म निर्देशक शाद कुमार की सुपुत्री बेबी फारिया का जन्म दिन मनाया गया। दो साल की नन्हीं गुड़िया बेबी फारिया के जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी, फिल्म अभिनेता के के गोस्वामी, राकेश मिश्रा, उत्तम मिश्रा, पंकज, अभिनेत्री गुंजन पन्त, सीमा सिंह, अभिलाषा, फिल्म निर्माता धर्मेन्द्र मौर्या तथा फोटोग्राफर - रमेश दिवाकर आदि कई लोग उपस्थित होकर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना दिये और उज्जवल भविष्य की कामना की।
Thursday, 31 July 2014
अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ के दीवाने हुए दर्शक ‘दिवानगी हद से’ के साथ
ईद पर प्रदर्शित हुई भोजपुरी सिनेस्टार अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ की ‘दिवानगी हद से’ को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म की प्रमोशन में कल्लू अपनी पूरी टीम ( निर्देशक -दिनेश यादव, मनोज टाईगर, राकेश मिश्रा, प्रियंका पंडित ) के साथ जहां भी जा रहे हैं कल्लू की एक झलक पाने के लिए दर्शकों का जनसैलाब उमड़ जाता है सिनेमा हाल के बाहर हॉउसफुल का बोर्ड लग जा रहा है. क्लासिक फिल्मस प्रस्तुत निर्माता कांती पी मारू ‘गीजू भाई’ की फिल्म ‘दिवानगी हद से’ में अरविन्द अकेला ‘कल्लू जी’ रोमांटिक एवं चाकलेटी लवर ब्वाय के किरदार में है. इस फिल्म में ये रोमांस के साथ जबरदस्त एक्शन भी किये हैं, जो कि दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव हैं जिन्होंने उम्दा निर्देशन फिल्म को दर्शनीय बना दिया है. इस फिल्म में कल्लूजी की नायिका प्रियंका पंडित हैं और साथ में गायिका व नायिका निशा दूबे नजर भी नजर आने वाली हैं.
विदित हो कि हाल में ही अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ अभिनीत मैनास प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ को बिहार और झारखण्ड में दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म तीसरे सप्ताह में सुपरहिट जा रही है. इस फिल्म में अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ के अभिनय की तारीफ चारों तरफ हो रही है.
इस फिल्म में अरविन्द अकेला कल्लू के साथ राकेश मिश्रा, मोनालिसा, प्रियंका पांडेय, मदन मोहन, अंजली श्रीवास्तव, मनोज सिंह टाईगर, उत्तम मिश्रा तथा संजय पांडेय इत्यादि हैं.
धारावाहिक ‘आखिर कौन’ की शूटिंग हो रही है दिल्ली में
धारावाहिक ‘आखिर कौन’ की शूटिंग हो रही है दिल्ली में जोर शोर से की जा रही है। एच. पी. फिल्म के बैनर तले बनाया जा रहा यह हिन्दी टी.वी सीरियल आखिर कौन रियल क्राइम स्टोरी पर आधारित है। समाज में लुटपाट, हत्या, चोरी, बलात्कार जैसे अपराधों का पर्दाफास करते हुए समाज में शांति और नम्रता कायम रखने के लिए इसका निर्माण किया गया है। टी वी सीरियल आखिर कौन जल्द हीं बड़े चैनलों पर दिखाई देगा। आखिर कौन के निर्माता सतीस झा ने बताया की एच.पी फिल्म पहले भी कई प्रसिद्व सीरियल व एल्बमों का निर्माण कर चुकी है।
कुछ महिने पहले एच.पी फिल्मस द्वारा लोेकपिय सीरियल साजन का आंगन की सम्पूर्ण सफलता और लोकप्रियता के बाद आखिर कौन सीरियल के सात एपीसोड शुट कर ली गई है। सह निर्माता नरेश शनि पांचाल ने बताया कि आखिर कौन सीरियल का निर्देशन बाला जी फिल्मस के कई प्रसीद्ध सीरियलों में डारेक्शन कर चुके निर्देशक चन्दू सिंह आखिर कौन सीरियल में डारेक्शन की कमान संभाल रहे हैं। पांचाल ने बताया कि एच.पी फिल्म प्रोडक्शन में पहले की तरह हीं नये नये कलाकारो को अपनी कला को निखारने का पुरा मौका दिया जाता है। निर्माता सतिश झा, निर्देशक चंदू सिंह, लेखक व सह निर्देशक एन0 एस0 पांचाल, कास्टिंग डायरेक्टर अर्पित कपूर, कलाकार अभिषेक शर्मा, सुनीता अरोड़ा, हर्ष झा, सुनील झा, गौरी सिंह, मोहम्मद परवेज, राजपुत परमेन्दर, पियुष, सनवीर आजाद, दीपक गुप्ता, संदीप, फरियाद हैं। इसके साथ हीं हिन्दी टी.वी सीरियल आखिर कौन की कास्टिग मुबई के प्रसिद्ध कलाकारो के साथ नये कलाकारों को जयादा से ज्यादा कास्ट किया गया है।
दिल्ली में हो रही है धारावाहिक ‘आखिर कौन’ की शूटिंग
धारावाहिक ‘आखिर कौन’ की शूटिंग हो रही है दिल्ली में जोर शोर से की जा रही है। एच. पी. फिल्म के बैनर तले बनाया जा रहा यह हिन्दी टी.वी सीरियल आखिर कौन रियल क्राइम स्टोरी पर आधारित है। समाज में लुटपाट, हत्या, चोरी, बलात्कार जैसे अपराधों का पर्दाफास करते हुए समाज में शांति और नम्रता कायम रखने के लिए इसका निर्माण किया गया है। टी वी सीरियल आखिर कौन जल्द हीं बड़े चैनलों पर दिखाई देगा।
आखिर कौन के निर्माता सतीस झा ने बताया की एच.पी फिल्म पहले भी कई प्रसिद्व सीरियल व एल्बमों का निर्माण कर चुकी है। कुछ महिने पहले एच.पी फिल्मस द्वारा लोेकपिय सीरियल साजन का आंगन की सम्पूर्ण सफलता और लोकप्रियता के बाद आखिर कौन सीरियल के सात एपीसोड शुट कर ली गई है।
सह निर्माता नरेश शनि पांचाल ने बताया कि आखिर कौन सीरियल का निर्देशन बाला जी फिल्मस के कई प्रसीद्ध सीरियलों में डारेक्शन कर चुके निर्देशक चन्दू सिंह आखिर कौन सीरियल में डारेक्शन की कमान सभाल रहे हैं। पांचाल ने बताया कि एच.पी फिल्म प्रोडक्शन में पहले की तरह हीं नये नये कलाकारो को अपनी कला को निखारने का पुरा मौका दिया जाता है। सीरियल की कास्टिंग कास्टिंग डायरेक्टर अर्पित कपूर, सैम चैधरी और मृणाल कर रहे हैं। इसमें मुम्बई के प्रसिद्व कलाकार दिखाई देंगे जैसे अनूज शर्मा, कौशल वीरेन्द्र, कासान देव शर्मा, सुनीता चैधरी, मिनासी शर्मा, दीप्ती सनवर, आजाद, हर्ष झा, साहिल झा, फरियाद, सन्दीप, अमीत यादव, मुकेश चैधरी सहित कई कलाकार दिखाई देंगे। हिन्दी टी.वी सीरियल आखिर कौन की कास्टिग मुबई के प्रसिद्ध कलाकारो के साथ नये कलाकारों को जयादा से ज्यादा कास्ट किया गया है।
Wednesday, 30 July 2014
ईद के पवित्र दिन पर विजय पथ - एगो जंग की टाईटल का लुक जारी
गरदा के सफल प्रदर्शन के बाद *एस एस फिल्म फैक्टरी* की दूसरी प्रस्तुति *विजय पथ - एगो जंग* की टाईटल का लुक ईद के पवित्र दिन पर जारी किया गया है। इस फिल्म का प्रोमो और फर्स्ट लुक पोस्टर शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा। निर्मात्री - *शाहजहान शेख* द्वारा निर्मित यह फिल्म पूरी तरह से ऐक्शन धमाका के साथ मनोरंजक है।
इस फिल्म के निर्देशक - संजीव बोहरपी, लेखक - लाल यादव, गीतकार - प्यारेलाल यादव, संतोष पूरी, श्याम देहाती, संगीतकार - श्याम देहाती, संगीत संयोजक - शिशिर पाण्डेय, नृत्य निर्देशक - कानू मुखर्जी, संजय कोर्वे, एंथोनी व केदार सुब्बा, छायांकन - नीटू इकबाल सिंह, मारधाड़ निर्देशक - दिलीप यादव, संकलन - जीतेन्द्र सिंह जीतू, कला निर्देशक - अवधेश राय हैं। मुख्य कलाकार - विजय वर्मा, आदित्य मोहन, अर्चना सिंह, आनन्द मोहन, मनोज टाईगर, अमरीश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, तेज यादव, किरण यादव, सोना शाह, त्रिपुरारी यादव, विकास शुक्ला, विनोद मिश्रा, जसवंत कुमार और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय हैं। आइटम गीत पर नृत्य किया है सीमा सिंह, प्रिया शर्मा तथा सरगम भाटिया ने।
अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ के दीवाने हुए दर्शक ‘दिवानगी हद से’ के साथ

विदित हो कि हाल में ही अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ अभिनीत मैनास प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ को बिहार और झारखण्ड में दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म तीसरे सप्ताह में सुपरहिट जा रही है. इस फिल्म में अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ के अभिनय की तारीफ चारों तरफ हो रही है.
Tuesday, 29 July 2014
लाडला का संगीतमय मुहूर्त किया गया
कृति इंटरटेनमेन्ट प्रस्तुत तथा आस्था आर्ट एवं रंजीत सिंह इन्टर टेनमेन्ट कृत भोजपुरी फिल्म - लाडला का संगीतमय मुहूर्त मुम्बई के जिप रिकॉर्डिंग स्टूडियो में किया गया। यह फिल्म दर्शकों को सन्देश देने के साथ ही साथ फुल इंटरटेनमेन्ट भी करेगी। सुपर स्टार खेसारी लाल यादव एक नए अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। अभिनेता के साथ साथ इस फिल्म के माध्यम से फिल्म निर्माता बने रंजीत सिंह भी दमदार रोल में दिखेंगे। फिल्म के निर्माता - सुधीर कुमार मिश्रा, नीलाभ तिवारी व रंजीत सिंह हैं। निर्देशन कर रहे हैं प्रेमान्शु सिंह। सह निर्माता - नन्हे पाण्डेय हैं तथा कथा, पटकथा एवं संवाद भी लिखा है नन्हे पाण्डेय ने ही। संगीतकार अविनाश झा घुंघरु गीतकार प्यारे लाल यादव कवी जी, अजाद सिंह, प्रोफेसर लक्ष्मण बागी हैं। कला संदीप तिवारी। मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, रंजीत सिंह इत्यादि हैं तथा अन्य कलाकारों का चयन जारी है।
Monday, 28 July 2014
’नेहा श्री’ की बिंदिया का जादू महिलाओं पर


इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि भोजपुरी का मान-मर्यादा को ध्यान में रखते हुए एक साफ सुथरी फिल्म बनाने का सफल प्रयास किया गया निर्माता हलचल सिंह ने। जिसे सिनेमा के रूपहले परदे पर उतारा है अपने कुशल निर्देशन से ओम प्रकाश यादव ‘ओमजी’ ने।
’हमसे बढ़कर कौन’ साईन किया ’अमरीश सिंह’ ने
प्रोपराईटर आॅफ जीविका फिल्मस प्रोडक्शन एवं मधुवेन्द्र पी राय प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘हमसे बढ़कर कौन’ के लिए अमरीश सिंह ने साईन किये गये हैं. इस फिल्म का निर्माण एम एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर से किया जा रहा है. इस फिल्म के निर्माता मुन्ना लाल साह है जबकि निर्देशन की बागडोर मशहूर निर्देशक इकबाल बक्श संभाल रहे हैं. अमरीश सिंह इस फिल्म में एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं. विदित हो कि इस फिल्म की शूटिंग अगस्त माह के पहले सप्ताह से शुरू होने जा रही है. निर्देशक इकबाल बक्श ने पुरुष प्रधान समाज में नारी शक्ति के वजूद को रूपहले परदे पर तरासने के लिए सफल प्रयास करने जा रहे हैं. इस फिल्म की कथा व पटकथा - संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद - मनोज टाईगर ने लिखा है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता - राजकुमार शुक्ला हैं। इस फिल्म में मारधाड़ - शकील शेख का है तथा नृत्य - दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी एवं राम देवन का है।
Sunday, 27 July 2014
अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ कीे ‘दिवानगी हद से’ ईद पर
भोजपुरी सिनेस्टार अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ की ‘दिवानगी हद से’ ईद पर प्रदर्शित हो रही है. क्लासिक फिल्मस प्रस्तुत निर्माता कांती पी मारू ‘गीजू भाई’ की फिल्म ‘दिवानगी हद से’ में अरविन्द अकेला ‘कल्लू जी’ रोमांटिक एवं चाकलेटी लवर ब्वाय के किरदार में है. इस फिल्म में ये रोमांस के साथ जबरदस्त एक्शन भी किये हैं. जो कि दर्शकों को खूब पसंद आयेगा. इस फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव हैं. इस फिल्म में कल्लूजी की नायिका प्रियंका पंडित हैं और साथ में गायिका व नायिका निशा दूबे नजर भी नजर आने वाली हैं.
विदित हो कि हाल में ही अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ अभिनीत मैनास प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ को बिहार और झारखण्ड में दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यह फिल्म तीसरे सप्ताह में सुपरहिट जा रही है. इस फिल्म में अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ के अभिनय की तारीफ चारों तरफ हो रही है और ये अब ‘दिवानगी हद से’ में जबरदस्त धमाका करने को तैयार हैं. अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’ को उम्मीद है कि दर्शकों का उन्हें खूब प्यार और आर्शीवाद मिलेगा. दर्शकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में सिनेमाघर में पहुंचकर फिल्म को सफल बनावें.
अनारा गुप्ता ने अनुबंधन किया ‘हमसे बढ़कर कौन’
पूर्व मिस जम्मू एवं सिनेस्टार अभिनेत्री - अनारा गुप्ता फिल्म - हमसे बढ़कर कौन के लिए अनुबंधित की गयी हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त के पहले सप्ताह में होने जा रही है। प्रोप्राइटर ऑफ जीविका फिल्म्स प्रोडक्शन एवं मधुवेन्द्र पी राय प्रस्तुत फिल्म - हमसे बढ़कर कौन का निर्माण एम एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता - मुन्ना लाल शाह हैं तथा निर्देशक - इकबाल बक्श हैं । पुरुष प्रधान समाज में नारी शक्ति के वजूद को कुशलता पूर्वक सिनेमा के रूपहले परदे पर उतार रहे हैं निर्देशक इकबाल बक्श। इस फिल्म में अनारा गुप्ता का लुक अब तक की उनकी सभी फिल्मों से बहुत ही अलग होगा। हमसे बढ़कर कौन फिल्म में इनका ग्लैमरस व रोमांचक किरदार दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है। इस फिल्म की कथा व पटकथा - संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद - मनोज टाईगर ने लिखा है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता - राजकुमार शुक्ला हैं। इस फिल्म में मारधाड़ - शकील शेख का है तथा नृत्य - दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी एवं राम देवन का है।
सुपरहिट तीसरे सप्ताह में ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ दर्शकों की भारी मांग पर
महिलाओं की पहली पसंद भोजपुरी फिल्म - सजना मंगिया सजाई द हमार दर्शकों के भारी मांग पर तीसरे सप्ताह में भी सुपर हिट हो गई है। मैनास प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता हलचल सिंह द्वारा निर्मित की गई यह फिल्म बेटी के वजूद को आत्मबल प्रदान कर रही है। राजस्थानी सुपरस्टार अभिनेत्री नेहा श्री और स्टार नायक व गायक अरविन्द अकेला उर्फ कल्लूजी के अभिनय का जादू दर्शकों के दिलों दिमाग पर चल रहा है। दर्शक इनके अभिनय एवं युगल प्रेमी जोड़े की खूब तारीफ कर रहे हैं। यह फिल्म महिला दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक संपूर्ण रूप से पारिवारिक ‘यू’ सर्टिफिकेट प्राप्त फिल्म है। भोजपुरी का मान-मर्यादा को ध्यान में रखते हुए एक साफ सुथरी फिल्म बनाने का सफल प्रयास किया गया निर्माता हलचल सिंह ने। इनके उम्मीदों को साकार किया है अपने कुशल निर्देशन से ओम प्रकाश यादव ‘ओमजी’ ने। नेहा श्री और अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू जी के अलावा फिल्म में दर्शक रवि राज दीपू और अर्चना सिंह के साथ साथ मनोज टाईगर, सीपी भट्ट, बालेश्वर सिंह, सुरेन्द्र पाल, उमेश सिंह सहित सभी कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
एक्शन सम्राट मनोज आर0 पाण्डेय की आन-बान-शान की लड़ाई ‘खून भरी मांग’
भोजपुरी सिनेमा जगत के एक्शन सम्राट मनोज आर0 पाण्डेय अभिनीत ग्रीन चिल्ली एन्टरटेन्मेंट प्रा0 लि0 के बैनर से बनी भोजपुरी फिलिम ‘खून भरी मांग’ का प्रदर्शन 29 जुलाई से बिहार और झारखण्ड में होने जा रहा है. फिल्म को आदर्श जैन फिल्मस एंड सन आॅडियो प्रा0 लि0 के द्वारा प्रस्तुत किया गया है. इस फिल्म में मनोज आर0 पाण्डेय का जबरदस्त एक्शन और स्टंट दर्शकों को देखने को मिलेगा और एक से बढ़कर एक संवाद सुनने को मिलेगा. जैसे कि ‘अब चाहे आंधी आवे या तुफान, खोदे के पड़े कब्र चाहे भेजे के पड़े केतनन के शमशान, जब आ जाई ले अपना आन पर तऽ मिटा देहिला केहू के भी शान’. इस फिल्म में एक्शन सम्राट मनोज आर0 पाण्डेय की सहयोगी अदाकारा भोजपुरी सिनेमा जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री पाखी हेगड़े हैं. फिल्म के निर्देशक राजकुमार आर0 पाण्डेय और निर्माता प्रदीप सिंह भईया हैं. विदित हो कि हाल में हीं एक्शन सम्राट मनोज आर0 पाण्डेय और हाॅट गर्ल मोनालिसा अभिनीत एडीआरएस इन्टरटेंमेंट के बैनर से बनी भोजपुरी फिल्म ‘प्यार होके रही सुपरहिट होकर 2014 की सबसे सफल फिल्म बन चुकी है.
Saturday, 26 July 2014
अरविन्द अकेला ’कल्लूजी’ का जन्मदिन देवीगीत की रिकार्डिंग के साथ मनाया गया बनारस में
भोजपुरी सिनेस्टार नायक एवं भोजपुरी जगत के लाडले गायक - अरविन्द अकेला ’कल्लूजी’ का जन्मदिन बनारस (वाराणसी) के नटराज रिकॉर्डिंग स्टूडियो में माँ भगवती की असीम कृपा से देवीगीत की रिकार्डिंग करके हर्सोल्लाष के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर कल्लूजी के पिताजी के साथ-साथ वेव म्यूजिक कंपनी की प्रसिद्ध गायिका व अभिनेत्री- निशा दूबे, गीतकार व लेखक- आर आर पंकज, अमित पाण्डेय, संगीतकार - आशीष वर्मा, अरविंद मिश्रा सहित कई गणमान्य जन उपस्थित होकर आशीर्वचन देते हुए जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दिये।


गौरतलब है कि माँ सरस्वती के आशीर्वाद से तथा प्रशंसकों के प्यार की वजह से कल्लूजी के कदम कामयाबी और बुलंदियों ओर बढ़ते ही जा रहे हैं।
11 जुलाई से बिहार और झारखण्ड में प्रदर्शित हुई कल्लूजी की केन्द्रीय भूमिका वाली फिल्म - ’सजना मंगिया सजाई द हमार’ इस हप्ते तीसरे सप्ताह में पब्लिक की भारी माँग के सुपर हिट हो गई है। जिसके निर्माता - हलचल सिंह तथा निर्देशक - ओम जी यादव है। यह फिल्म जहाँ भी फिल्म लगी है दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही ईद के मौके पर कल्लूजी की फिल्म - दीवानगी हद से प्रदर्शित होने वाली हैं। जिसके निर्देशक हैं दिनेश यादव। इस फिल्म में जानी मानी गायिका - निशा दूबे भी कल्लूजी के साथ रूपहले परदे पर नजर आयेंगी।
11 जुलाई से बिहार और झारखण्ड में प्रदर्शित हुई कल्लूजी की केन्द्रीय भूमिका वाली फिल्म - ’सजना मंगिया सजाई द हमार’ इस हप्ते तीसरे सप्ताह में पब्लिक की भारी माँग के सुपर हिट हो गई है। जिसके निर्माता - हलचल सिंह तथा निर्देशक - ओम जी यादव है। यह फिल्म जहाँ भी फिल्म लगी है दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही ईद के मौके पर कल्लूजी की फिल्म - दीवानगी हद से प्रदर्शित होने वाली हैं। जिसके निर्देशक हैं दिनेश यादव। इस फिल्म में जानी मानी गायिका - निशा दूबे भी कल्लूजी के साथ रूपहले परदे पर नजर आयेंगी।
Friday, 25 July 2014
अपार भीड़ के साथ ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ का तीसरे सप्ताह में प्रदर्शन जारी
मैनास प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ दर्शकों की मांग पर अपार भी के साथ बिहार और झारखण्ड के सिनेमाघरों में तीसरे सप्ताह में प्रदर्शित हो रही है. विगत 11 जुलाई को इस फिल्म का प्रदर्शन पूरे बिहार और झारखण्ड में किया गया था. पहले हीं दिन से नारी प्रधान यह फिल्म दर्शकों को अपने तरफ आकर्षित करने में कामयाब रही. दूसरे सप्ताह में फिल्म में रिकार्ड तोड़ व्यवसाय किया. तो वहीं महिलाओं की पहली पसंद बनी यह फिल्म अब दर्शकों के विशेष मांग पर तीसरे सप्ताह में प्रदर्शित हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह फिल्म जितने सिनेमाघरों में अपने पहले सप्ताह में प्रदर्शित हुई उतने हुई उनमें से अधिकांशतः सिनेमाघरों में तीसरे सप्ताह में भी कब्जा जमाये हुए है. तो कुछ नये सिनेमाघरों के साथ तीसरे सप्ताह में भीड़ जुटा रही है यह फिल्म. नौजवान दर्शकवर्ग को राजस्थानी सुपर स्टार अभिनेत्री नेहा श्री और भोजपुरी के सुपर स्टार गायक और नायक अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू जी का अभिनय बहुत पसंद आ रहा है. इसके साथ हीं ग्लैमर क्वीन अर्चना सिंह और रविराज दीपू का अभिनय को भी दर्शक खूब स्नेह दे रहे हैं. इतना हीं नहीं दबंग किरदार में भोजपुरी के खल अभिनेता बालेश्वर सिंह की दबंगई भी इस फिल्म में कुछ कम नहीं हैं. बालेश्वर सिंह द्वारा बोले गये संवाद को भी दर्शकों ने सहर्ष स्वीकारा है. भोजपुरी सिनेमा जगत के नंबर वन कॉमेडियन मनोज सिंह टाईगर उर्फ बताशा चाचा यादव जी के किरदार में दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं. वहीं सीपी भट्ट भी अपने कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. जबकि महाभारत के द्रोणाचार्य सुरेन्द्र पाल सरपंच बन अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं. जबकि उमेश सिंह एक बेटी के बाप का दर्द और किसान की पी़ड़ा का कुशल अभिनय करते हुए दर्शकों के सराहना के पात्र बन रहे हैं. इन सब कलाकारों के साथ हीं साथ फिल्म के निमार्ता हलचल सिंह शिक्षा मंत्री के भूमिका में शिक्षा को बढ़ावा देते हुए दर्शकों को बहुत भा रहे हैं. साथ हीं साथ इस फिल्म के राकेश निराला द्वारा लिखे कर्णप्रिय गीत और संगीत से दर्शक खूब आनंदित हो रहे है. इसके कई गानें दर्शकों के बीच हिट हो चुके हैं. सेन्सर बोर्ड द्वारा फिल्म को यू सर्टिफिकेट मिलना तथा दर्शकों को सपरिवार देखने लायक फिल्म का कुशल निर्देशन ओम प्रकाश यादव ‘ओम जी’ द्वारा किया जाना फिल्म को सुपरहिट होने में मददगार साबित हुई है. फिलिम के मुख्य कलाकारन में अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’, नेहा श्री, रविराज दीपू, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, शफीक रंगरेज, प्रीती सिंह, अमित कुमार, जावेद रहमान, उमेश सिंह, सुनीता शर्मा, चन्दन कश्यप अउरी सुरेन्द्र पाल के मौजूदगी है.
Thursday, 24 July 2014
’गुंजन पंत’ ’हमसे बढ़कर कौन’ के लिए अनुबंधित
भोजपुरी सिनेजगत में भोजपुरी क्वीन के नाम से मशहूर ’गुंजन पंत’ अगस्त के पहले सप्ताह में शूटिंग होने जा रही फिल्म - ’हमसे बढ़कर कौन’ के लिए अनुबंधित की गयी हैं। प्रोप्राइटर ऑफ जीविका फिल्म्स प्रोडक्शन एवं मधुवेन्द्र पी राय प्रस्तुत फिल्म - ’हमसे बढ़कर कौन’ का निर्माण एम एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता - मुन्ना लाल शाह हैं तथा निर्देशक - इकबाल बक्श हैं । पुरुष प्रधान समाज में नारी शक्ति के वजूद को कुशलता पूर्वक सिनेमा के रूपहले परदे पर उतार रहे हैं निर्देशक इकबाल बक्श।

इस फिल्म में गुंजन पंत एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं। प्यार, रोमांस के अलावा गुंजन पंत खतरनाक स्टंट भी करने वाली हैं। इनका यह किरदार सिनेप्रेमियों को लम्बे समय तक याद रहेगा। कथा व पटकथा - संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद - मनोज टाईगर ने लिखा है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता - राजकुमार शुक्ला हैं। नृत्य - दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी एवं राम देवन तथा मारधाड़ - शकील शेख करवा रहे हैं।
’हमसे बढ़कर कौन’ की शूटिंग अगस्त के पहले सप्ताह से
प्रोप्राइटर ऑफ जीविका फिल्म्स प्रोडक्शन एवं मधुवेन्द्र पी राय प्रस्तुत फिल्म - ’हमसे बढ़कर कौन’ का निर्माण एम एस फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता - मुन्ना लाल शाह हैं तथा निर्देशक - इकबाल बक्श हैं । पुरुष प्रधान समाज में नारी शक्ति के वजूद को कुशलता पूर्वक सिनेमा के रूपहले परदे पर उतार रहे हैं निर्देशक इकबाल बक्श। इस फिल्म में एक विशेषता यह भी है कि इस फिल्म में नारी की अनोखी शक्ति के रूप में भोजपुरी सिने जगत की कई सिनेस्टार अभिनेत्रियां एक साथ नजर आने वाली हैं। कथा व पटकथा - संतोष पाल तथा पटकथा व संवाद - मनोज टाईगर ने लिखा है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता - राजकुमार शुक्ला हैं। नृत्य - दिलीप मिस्त्री, रिक्की गुप्ता, कानू मुखर्जी एवं राम देवन तथा मारधाड़ - शकील शेख करवा रहे हैं। मुख्य भूमिकाओं में - रानी चटर्जी, अंजना सिंह, अनारा गुप्ता, स्वीटी छाबड़ा, गुंजन पंत, शुभी शर्मा, अमरीश सिंह, मनोज टाइगर, गोपाल राय, बृजेश त्रिपाठी, सोनू दूबे, राजेंद्र कुमार सबरवाल, सब्बीर कुरैशी, डॉ. सुदेश, राजीव वशिष्ठ, सिकन्दर खान, दीपक भाटिया और संजय पाण्डेय तथा सुशील सिंह हैं।
Wednesday, 23 July 2014
विजय पथ - एगो जंग के आखिरी दिन की शूटिंग पर फिल्म कलाकारों से मिले अशोक चौबे
एस एस फिल्म फैक्ट्री ने रमजान के पहले दिन अपनी दूसरी प्रस्तुति विजय पथ एगो जंग की शूटिंग पूरी की। इस फिल्म की शूटिंग के सेट पर जहां एक ओर विजय वर्मा, आदित्य मोहन, प्रिया शर्मा और अमरीश सिंह डांस मास्टर कानू मुखर्जी के निर्देशन पर ठुमका लगा रहे थे वहीं दूसरी ओर फिल्म निर्मात्री शाहजहान शेख के आमंत्रण पर फिल्म के कलाकारों से मिलने अध्यक्ष - भोजपुरी समाज आगरा, समन्यवक - विश्व भोजपुरी सम्मलेन एवं इंडियन डायसपोरा सेंटर मारीशस के सदस्य माननीय अशोक चौबे सपरिवार पधारे। अशोक चौबे ने विजय पथ - एगो जंग के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी तथा भोजपुरी भाषा को शीघ्र अति शीघ्र आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु उम्मीद जतायी। उन्होंने कहा कि इस बाबत प्रतिनिधि मंडल मोदी सरकार से मुलाकात भी करेगी। अशोक चौबे ने यह उम्मीद जताई है कि भोजपुरी क्षेत्र (ए बी सी डी) आरा, बलिया, छपरा, देवरिया की राजधानी कहे जाने वाली बनारस ने देश को श्री नरेन्द्र मोदी जैसा तगड़ा प्रधानमंत्री दिया है। जिनसे भोजपुरी समाज और भोजपुरी सिनेमा को ढेर सारी उम्मीद है।
साथ ही 3 दिसंबर को आगरा में होने वाले विश्व भोजपुरी सम्मलेन में विजय पथ - एगो जंग के सदस्यों को आमंत्रित किया और इस फिल्म के प्रमोशन करने की बात कही।
अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत कर रहे मिस्टर ग्लैमर ऑफ बिहार रह चुके आदित्य मोहन से खास उम्मीद जताते हुए कि यह अच्छी बात है अब भोजपुरी सिनेमा में गायकों के साथ साथ माडलिंग और थियेटर की दुनिया से अभिनेताओं का आगमन हो रहा है।
इस फिल्म के निर्देशक - संजीव बोहरपी, लेखक - लाल यादव, गीतकार - प्यारेलाल यादव, संतोष पूरी, श्याम देहाती, संगीतकार - श्याम देहाती, संगीत संयोजक - शिशिर पाण्डेय, नृत्य निर्देशक - कानू मुखर्जी, संजय कोर्वे, एंथोनी व केदार सुब्बा, छायांकन - नीटू इकबाल सिंह, मारधाड़ निर्देशक - दिलीप यादव, संकलन - जीतेन्द्र सिंह जीतू, कला निर्देशक - अवधेश राय हैं। मुख्य कलाकार - विजय वर्मा, आदित्य मोहन, अर्चना सिंह, आनन्द मोहन, मनोज टाईगर, अमरीश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, तेज यादव, किरण यादव, सोना शाह, त्रिपुरारी यादव, विकास शुक्ला, विनोद मिश्रा, जसवंत कुमार और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय हैं। आइटम गीत पर नृत्य किया है सीमा सिंह, प्रिया शर्मा तथा सरगम भाटिया ने।
Monday, 21 July 2014
’रवि राज दीपू’ का बोलबाला ’सजना मंगिया सजाई द हमार’ में
मैनास प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित महिलाओं की पहली पसंद भोजपुरी फिल्म - सजना मंगिया सजाई द हमार ’ रवि राज दीपू के अभिनय को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में दीपू नवयुवक डॉक्टर के किरदार को जीवंत किया है तथा इनकी नायिका अर्चना सिंह हैं। 11 जुलाई से प्रदर्शित बिहार एवं झारखंड में दर्शकों की भारी मांग के साथ सुपर हिट दूसरे सप्ताह में फिल्म को देखने के लिए सिने प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक की भी दर्शक तारीफ करते हुए कहते हैं कि बहुत दिनों बाद पूरे पारिवार के साथ बैठकर फिल्म देखने का मौका मिल रहा है।
निर्माता हलचल सिंह द्वारा निर्मित की यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा का दशा और दिशा जरूर बद्लेगी। लेखक व निर्देशक ओम प्रकाश यादव (ओम जी) के कुशल निर्देशन में फिल्म बहुत ही उम्दा बनी है।
फिल्म के निर्माता - हलचल सिंह, लेखक व निर्देशक - ओम प्रकाश यादव (ओम जी ), कार्यकारी निर्माता - डॉ. कुलदीप सिंह, गीतकार - राकेश निराला एवं कन्हैया कुशवाहा, संगीतकार - राकेश निराला। छायांकन - विनोद के शर्मा, नृत्य - मयंक अशोक एवं गणेश के सपना, संकलन - कुणाल प्रभु का है।
मुख्य भूमिकाओं में रविराज ’दीपू’ के साथ अरविन्द अकेला ’कल्लूजी’, नेहा श्री, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, सी पी भट्ट, शफीक रंगरेज, प्रीती सिंह, अमित कुमार, जावेद रहमान, उमेश सिंह, सुनीता शर्मा, चन्दन कश्यप तथा सुरेन्द्र पाल इत्यादि है।
विजय वर्मा व्यस्त है अंजना सिंह के साथ ‘बाबा रंगीला’ के प्रमोशन में
स्माइल टेक मल्टीमीडिया के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म बाबा रंगीला का इस हफ्ते 18 जुलाई से सफल प्रदर्शन किया गया है। फिल्म के प्रोमोशन में पिछले एक हफ्ते से फिल्म के नायक विजय वर्मा और नायिका हाॅट केक अंजना सिंह एवं फिल्म के निर्देशक अनुराग मिश्रा पूरी टीम के साथ के सिनेमाघरों में जा जाकर दर्शकों से रूबरू हो रहे हैं। इनलोगों को प्रमोशन के दौरान सिनेप्रेमियों का बहुत प्यार मिल रहा है। इस फिल्म के निर्माता विनोद कुमार चैरसिया है तथा निर्देशक अनुराग मिश्रा हैं। एक्शन हीरा यादव व शकील शेख का है और छायांकन पप्पू के. शेट्टी का है। मुख्य भूमिका में विजय वर्मा के साथ विराज भट्ट, सुशील सिंह, अंजना सिंह, तनुश्री, जसवंत कुमार, रम्पत, कृष्णा भट्ट, अमृत पाल इत्यादि हैं। आईटम डांस पूनम दुबे व पायल ने किया हैं।
विजय वर्मा ने अभी हाल ही में ’एस एस फिल्म फैक्टरी’ प्रस्तुत फिल्म - ’विजय पथ - एगो जंग’ की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म की निर्मात्री शाहजहान शेख विजय वर्मा के काम की तारीफ करते नहीं थकती हैं। उनका कहना है कि वह वक््त दूर नहीं जब गायक से नायक बने विजय वर्मा भोजपुरी सिनेमा जगत के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। पिछले साल की सफल फिल्म ’धड़केला तोहरे नावे करेजवा’ तथा ’रानी नंबर 786’ से यंग्री यंगमैन की छवि से सिनेप्रेमियों के दिल में जगह बनाने में कामयाब होने के बाद विजय वर्मा यंग्री यंगमैन की छवि से अलग अब शीघ्र प्रदर्शित होने जा रही फिल्म - ’बाबा रंगीला’ में जबरदस्त ऐक्शन और रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म के माध्यम से अपनी नयी छवि के साथ रोमांटिक एवं प्रेम दीवाना के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। बाबा रंगीला में विजय वर्मा के प्रेम दीवानगी में साथ दे रही हैं तनु श्री। इस फिल्म में विजय वर्मा प्रेम दीवाने बनकर तनु श्री के प्यार में इस कदर खो जाते हैं कि इन्हें हर जगह हर चीज में प्यार ही प्यार नजर आता है। प्यार एवं रोमांस के साथ विजय वर्मा ने गजब का एक्शन भी किया है।
इस फिल्म के माध्यम से अपनी नयी छवि के साथ रोमांटिक एवं प्रेम दीवाना के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। बाबा रंगीला में विजय वर्मा के प्रेम दीवानगी में साथ दे रही हैं तनु श्री। इस फिल्म में विजय वर्मा प्रेम दीवाने बनकर तनु श्री के प्यार में इस कदर खो जाते हैं कि इन्हें हर जगह हर चीज में प्यार ही प्यार नजर आता है। प्यार एवं रोमांस के साथ विजय वर्मा ने गजब का एक्शन भी किया है।
गौरतलब है कि 11 जुलाई से उत्तर प्रदेश में सफलता पूर्वक प्रदर्शित होने के बाद भोजपुरी फिल्म बाबा रंगीला को मुम्बई में भी उम्मीद से अधिक सफलता मिल रही है।
हमार फर्ज का फर्स्ट लुक जारी
डीजे मूवी इंटरटेनमेंटस के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म - हमार फर्ज का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। निर्माता दीपक जैन द्वारा निर्मित इस फिल्म का कुशल निर्देशन व लेखन - रमा शंकर ने किया है। फिल्म में केन्द्रीय भूमिका में प्रिन्स राजपूत तथा रितिका शर्मा है। प्यार, मोहब्बत, नोक झोक और फर्ज की लड़ाई के बीच का ताना बाना बुनकर सपरिवारिक देखने योग्य मनोरंजक फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म के गीतकार - संजीत निर्मल, अरुण तिवारी, अरविन्द तिवारी के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार सिद्धार्थ बोस ने। छायांकन - जगमिन्दर हुन्डल व राहुल सक्सेना ने किया है। मारधाड़ - हीरा यादव तथा नृत्य - एंथोनी व केदार सुब्बा ने करवाया है। फिल्म के मुख्य कलाकार - प्रिन्स राजपूत, रितिका शर्मा, हीरा यादव, सी पी भट्ट, सुनीता शर्मा, संजय वर्मा, विपिन सिंह, जमाल खान इत्यादि है। आईटम सान्ग पर ठुमका लगाया है पूनम दूबे ने।
Sunday, 20 July 2014
अब यू पी और दिल्ली में भी गरदा उड़ा रहा है एस एस फिल्म फैक्ट्री प्रस्तुत *गरदा*
चेन्नई, बिहार, झारखण्ड, मुंबई और गुजरात में सफलता का झंडा गाड़ने के बाद एस एस फिल्म फैक्ट्री प्रस्तुत गरदा इस शुक्रवार 18 जुलाई से उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली के कई सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है। चूँकि फिल्म के निर्माता - श्रवण कुमार एच वहीं यू पी में ही हैं और उनका कहना है की फिल्म बहुत अच्छी चल रही है। इस फिल्म की शूटिंग भी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिला में की गई थी इसका भी फायदा भी मिल रहा है। इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक - पराग पाटिल ने कमाल की फ़िल्म की मेकिंग किया है। फ़िल्म के निर्माता - श्रवण कुमार एच हैं तथा कार्यकारी निर्माता- रमेश चन्द्र शर्मा हैं।
मुख्य भूमिकओं में विराज भट्ट, अंजना सिंह, बालेश्वर सिंह, हैप्पी, धर्मेन्द्र सिंह, पूनम दूबे, प्रिया शर्मा, राम मिश्रा, सी .पी . भट्ट, राजकपूर शाही, दीपक भाटिया, साहिल शेख, वैभव राय, संजय वर्मा, कृष्णदेव राणा, इंद्रसेन यादव, सीमा सिंह, नेहा तिवारी, संजू चौहान, वारिस शाह, मनोज श्रीवास्तव इत्यादि हैं। फिल्म को दर्शकों का जो प्यार मिल रहा है उससे गरदा टीम के सभी सदस्यों के चेहरे पर खुशी की लहर दौर रही है.
गरदा के बाद एस एस फिल्म फैक्ट्री की दूसरी प्रस्तुति विजय पथ का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य तेज़ गति से किया जा रहा है। तथा फैक्ट्री द्वारा विजय पथ - एगो जंग का फर्स्ट लुक ईद के शुभ अवसर पर प्रस्तुत किया जायेगा।
फिल्म देखो कार - बाइक पाओ ’एक लैला तीन छैला’ देखने वालो को इनामों की बौछार
भोजपुरी फिल्म जगत की बहुचर्चित फिल्म एक लैला तीन छैला के निर्माता ने अपने दर्शको के लिए इनामों की बौछार की घोषणा की है। निर्माता मुकेश साहनी ने मुंबई के गोरेगाँव फिल्म सिटी में फिल्म की म्यूजिक की लॉन्चिंग पर ना सिर्फ इसकी घोषणा की बल्कि इनाम में मिलने वाली कार व बाइक से भी मीडिया को रूबरू कराया। शाद कुमार निर्देशित यह फिल्म आगामी 22 अगस्त को बिहार, झारखण्ड और मुम्बई में प्रदर्शित की जायेगी। इस फिल्म के निर्माता - सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी ने म्यूजिक लॉन्चिंग के समय यह घोषणा किया है कि जितने भी दर्शक फिल्म देखने आयेंगे सबको टिकट के साथ लकी ड्रा कूपन दिया जायेगा। लकी ड्रा विजेता फर्स्ट प्राईज को नैनो कार तथा सेकंड प्राईज को मोटर साईकिल दिया जायेगा। इसके अलावा भी सैकड़ो इनाम दर्शको को दिए जाएंगे।
इस अवसर पर फिल्म जगत के बहुत से नामी गिरामी लोग मौजूद थे जिनमे अभिनेता बृजेश त्रिपाठी , निर्देशक हैरी फर्नाडीज, इकबाल बख्श, शाद कुमार, बृजेश मौर्या, राम यादव, गौरांग सहा, फिल्म निर्माता - बबलू सिंह, विकास सिंह, सोना लाल, सिमरन कौर, विजय यादव, मधुवेंद्र राय, संगीतकार - एस कुमार, अभिनेता - प्रवेश लाल यादव, अमरीश सिंह, तौफीक भोजपुरिया तथा फिल्म के नायक व नायिका एवं पूरी टीम मौजूद रही।
इस फिल्म के निर्माता मुकेश साहनी हैं एवं कार्यकारी निर्माता अतिन दूबे हैं। फिल्म का निर्देशन शाद कुमार ने किया है। लेखक - लालजी यादव, संगीतकार - छोटे बाबा तथा गीतकार - अशोक सिन्हा, प्रेम सागर, फणीन्द्र राव एवं जीतेन्द्र मिर्जापुरी हैं।
सिनेमाटोग्राफर - गौरांग सहा, मारधाड़ - दिलीप यादव, नृत्य निर्देशक - कानू मुखर्जी, कला निर्देशक - प्रदीप कुमार झा, प्रोडक्शन डिजाईनर - मोहन भिंगी, निर्माण प्रबंधक - अजय सिंह (अज्जू ), आशीष यादव, विमल तिवारी, अब्दुल सिद्दिकी एवं रंगलाल निषाद हैं। संकलन - गोविन्द दूबे का है। मुख्य भूमिकाओं में रानी चटर्जी, अरविन्द अकेला ’कल्लू’, राकेश मिश्रा, धर्मेश मिश्रा, राजू श्रेष्ठा, के के गोस्वामी, सी पी भट्ट, अनूप अरोरा, रिन्कू घोष, पुष्पा वर्मा, सीमा सिंह, मेहनाज शर्राफ, बालगोविन्द बंजारा, साहिल शेख और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय हैं।
इस अवसर पर फिल्म जगत के बहुत से नामी गिरामी लोग मौजूद थे जिनमे अभिनेता बृजेश त्रिपाठी , निर्देशक हैरी फर्नाडीज, इकबाल बख्श, शाद कुमार, बृजेश मौर्या, राम यादव, गौरांग सहा, फिल्म निर्माता - बबलू सिंह, विकास सिंह, सोना लाल, सिमरन कौर, विजय यादव, मधुवेंद्र राय, संगीतकार - एस कुमार, अभिनेता - प्रवेश लाल यादव, अमरीश सिंह, तौफीक भोजपुरिया तथा फिल्म के नायक व नायिका एवं पूरी टीम मौजूद रही।
इस फिल्म के निर्माता मुकेश साहनी हैं एवं कार्यकारी निर्माता अतिन दूबे हैं। फिल्म का निर्देशन शाद कुमार ने किया है। लेखक - लालजी यादव, संगीतकार - छोटे बाबा तथा गीतकार - अशोक सिन्हा, प्रेम सागर, फणीन्द्र राव एवं जीतेन्द्र मिर्जापुरी हैं।
सिनेमाटोग्राफर - गौरांग सहा, मारधाड़ - दिलीप यादव, नृत्य निर्देशक - कानू मुखर्जी, कला निर्देशक - प्रदीप कुमार झा, प्रोडक्शन डिजाईनर - मोहन भिंगी, निर्माण प्रबंधक - अजय सिंह (अज्जू ), आशीष यादव, विमल तिवारी, अब्दुल सिद्दिकी एवं रंगलाल निषाद हैं। संकलन - गोविन्द दूबे का है। मुख्य भूमिकाओं में रानी चटर्जी, अरविन्द अकेला ’कल्लू’, राकेश मिश्रा, धर्मेश मिश्रा, राजू श्रेष्ठा, के के गोस्वामी, सी पी भट्ट, अनूप अरोरा, रिन्कू घोष, पुष्पा वर्मा, सीमा सिंह, मेहनाज शर्राफ, बालगोविन्द बंजारा, साहिल शेख और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय हैं।
Saturday, 19 July 2014
’तकदीर के फैसला’ का शुभारम्भ
कहते हैं कि भाग्य कर्म से बनता बिगड़ता है, लेकिन अंत में वही होता है जो तकदीर का फैसला होता है। जी हाँ, इसी बात को ध्यान में रखकर आनन्द मीडिया बैनर तले भोजपुरी फिल्म - ’तकदीर के फैसला’ का निर्माण किया जा रहा है। पिछले दिनों मुंबई के ’एम फोर यू’ रिकार्डिंग स्टुडियो में प्रसिद्ध पार्श्वगायिका - इन्दू सोनाली की सुमधुर आवाज में स्वरबद्ध करके इस फिल्म का भव्य संगीतमय मुहूर्त किया गया। निर्माता - राजा साहब पी कुमार द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं कुशल निर्देशक - आनन्द श्रीवास्तव। इस फिल्म से रुपहले परदे पर नवोदित नायक - ’अमन कुमार’ अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत कर रहे हैं और इनका साथ निभा रही है राजस्थानी सिने स्टार ’नेहा श्री’ । आनन्द श्रीवास्तव निर्देशित यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन तो करेगी ही साथ ही भोजपुरी सिनेमा की साफ सुथरी छवि बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। फिल्म के लेखक - प्रमोद पाण्डेय (शास्त्री) हैं। मुख्य भूमिकाओं में अमन कुमार, नेहा श्री, सुशील सिंह, मनोज टाईगर, के के गोस्वामी, गोपाल राय और बालेश्वर सिंह तथा संजय पाण्डेय इत्यादि हैं। संगीतकार - छोटे बाबा व गीतकार - अशोक सिन्हा हैं। सिनेमाटोग्राफर - सिद्धू दुबे तथा नृत्य निर्देशक - कानू मुखर्जी हैं।
दर्शकों की जोरदार मांग के साथ ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ दूसरे सप्ताह में भी सुपरहिट
11 जुलाई से पूरे बिहार और झारखण्ड के सिनेमाघर में प्रदर्शित हुई मैनास प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निमार्ता हलचल सिंह की फिल्म ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ को भोजपुरिया दर्शकों का भरपूर प्यार और दुलार मिला जिसके बदौलत फिल्म अपने पहले हीं सप्ताह में सुपरहिट का खिताब अपने नाम कर ली. महिला दर्शकवर्ग इस फिल्म को काफी पसंद कर रही हैं. साथ हीं साथ नौजवान दर्शकवर्ग को राजस्थानी सुपर स्टार अभिनेत्री नेहा श्री और भोजपुरी के सुपर स्टार गायक और नायक अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू जी का अभिनय बहुत पसंद आ रहा है. इसके साथ हीं ग्लैमर क्वीन अर्चना ंिसंह और रविराज दीपू का अभिनय को भी दर्शक खूब स्नेह दे रहे हैं. इतना हीं नहीं दबंग किरदार में भोजपुरी के खल अभिनेता बालेश्वर सिंह की दबंगई भी इस फिल्म में कुछ कम नहीं हैं. बालेश्वर सिंह द्वारा बोले गये संवाद को भी दर्शकों ने सहर्ष स्वीकारा है. भोजपुरी सिनेमा जगत के नंबर वन कॉमेडियन मनोज सिंह टाईगर उर्फ बताशा चाचा यादव जी के किरदार में दर्शकों को खूब लुभा रहे हैं. वहीं सीपी भट्ट भी अपने कॉमेडी से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. जबकि महाभारत के द्रोणाचार्य सुरेन्द्र पाल सरपंच बन अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं. जबकि उमेश सिंह एक बेटी के बाप का दर्द और किसान की पी़ड़ा का कुशल अभिनय करते हुए दर्शकों के सराहना के पात्र बन रहे हैं. इन सब कलाकारों के साथ हीं साथ फिल्म के निमार्ता हलचल सिंह शिक्षा मंत्री के भूमिका में शिक्षा को बढ़ावा देते हुए दर्शकों को बहुत भा रहे हैं. साथ हीं साथ इस फिल्म के राकेश निराला द्वारा लिखे कर्णप्रिय गीत और संगीत से दर्शक खूब आनंदित हो रहे है. इसके कई गानें दर्शकों के बीच हिट हो चुके हैं. सेन्सर बोर्ड द्वारा फिल्म को यू सर्टिफिकेट मिलना तथा दर्शकों को सपरिवार देखने लायक फिल्म का कुशल निर्देशन ओम प्रकाश यादव ‘ओम जी’ द्वारा किया जाना फिल्म को सुपरहिट होने में मददगार साबित हुई है. फिलिम के मुख्य कलाकारन में अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’, नेहा श्री, रविराज दीपू, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, शफीक रंगरेज, प्रीती सिंह, अमित कुमार, जावेद रहमान, उमेश सिंह, सुनीता शर्मा, चन्दन कश्यप अउरी सुरेन्द्र पाल के मौजूदगी है.
Friday, 18 July 2014
बालेश्वर सिंह का जन्मदिन फिल्म के सेट पर धूमधाम से मनाया गया
अभिनेता बालेश्वर सिंह का जन्मदिन 18 जुलाई के शुभ दिन पर भोजपुरी फिल्म - बलम रसिया के सेट पर धूमधाम से मनाया गया। निर्देशक - शिवम कुमार के निर्देशन में परी सिंघानिया की निर्माण कम्पनी द्वारा निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म - बलम रसिया की शूटिंग गुजरात स्थित राजपीपला के रमणीय स्थल पर इन दिनों जोर शोर से चल रही है। इस फिल्म नायक - यश कुमार और नायिका - अंजना सिंह सहित नायिका - परी सिंघानिया व खलनायक - संजय पाण्डेय, फिल्म निर्माता - दीपक शाह, निर्देशक - शिवम कुमार इत्यादि ने बालेश्वर सिंह के जन्मदिन का केक काटकर ढेर सारी बधाइयाँ दिये। फिल्म की पूरी यूनिट ने मिलकर बालेश्वर सिंह के जन्मदिन को यादगार बना दिया। सभी लोगों का बालेश्वर सिंह ने तहेदिल से आभार प्रकट किया।
बालेश्वर सिंह ने बताया कि हमारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार नायक - यश कुमार का मैं तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ, जिन्होंने फिल्म सेट पर सरप्राइज देते हुए पूरी यूनिट के बीच मेरा बर्थडे केक काटकर मेरे जन्मदिन को और भी यादगार बना दिए।
Monday, 14 July 2014
भईल तोहरा से प्यार में भारतीय नारी के किरदार में *गुंजन पन्त*
चंचल चितवन, मधुर मुस्कान एवं खनकती आवाज़ की धनी *गुंजन पन्त* भोजपुरी सिनेजगत में सफल अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं। ये अपने सिद्धांत के अनुसार कम मगर अच्छी और महिला समाज के सम्मान को ध्यान रखते हुए फिल्मों में अभिनय करती हैं। पिछले साल की सफल और यादगार फिल्म - *लक्ष्मण रेखा* में गुंजन पन्त द्वारा निभाया गया किरदार आज भी लोग नहीं भूल पायें हैं।
उस फिल्म में इन्होंने बहुत ही साधारण घरेलू महिला का किरदार जीवन्त किया था जो आज के आधुनिक युग में होते हुए भी अनपढ़ है और आधुनिकता की चमक दमक से दूर दसवीं शदी की महिला की तरह संस्कारवान व गुणवान अपना घर परिवार संभालती है। लेकिन समय आने पर महिला समाज के आन बान और शान के लिए मंत्री का पद हासिल कर असामाजिक तत्व का खत्मा भी करती हैं।
अब हम बात करेंगे इनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म - *भईल तोहरा से प्यार - आई लव यू* की। इस फिल्म में भी गुंजन पन्त की भूमिका गाँव की चुलबुली व सीधी सदी लड़की का है तथा इनके नायक विनय आनंद हैं। इनका यह किरदार भी सिनेप्रेमियों को लम्बे समय तक याद रहने वाला है। फिल्म के निर्माता - धर्मेन्द्र मौर्या हैं तथा निर्देशन किया है शाद कुमार ने।
Sunday, 13 July 2014
चल गया नेहा श्री और कल्लू का जादू
11 जुलाई से पूरे बिहार और झारखण्ड में प्रदर्शित हुई मैनास प्रोडक्शन कि फिल्म सजना मंगिया सजाई दऽ हमार में दर्शकों के उपर राजस्थानी सुपर स्टार अभिनेत्री नेहा श्री और भोजपुरी के गायक और सुपर स्टार नायक अरविन्द अकेला उर्फ कल्लूजी का जादू चल रहा है. दर्शक नेहा श्री और कल्लू के प्यार मोहब्बत के खेल के साथ उनके अभिनय को भी खूब पसंद कर रहे हैं. महिला प्रधान इस फिल्म में नेहा श्री एक साधारण किसान के बेटी के किरदार में हैं, जबकि अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू एक बड़े घर के लड़का के किरदार में. अपने प्यार को पाने के लिए कल्लू के परेशानी को देख कर लोग दांत तले अंगूली दबा लेते हैं. निर्माता हलचल सिंह के ‘यू’ सर्टिफिकेट प्राप्त इस फिल्म के निर्देशक ओम प्रकाश यादव ओम जी है. फिल्म के प्रति दर्शकों का प्यार देख कर सजना मंगिया सजाई दऽ हमार के पूरी टीम में खुशी की लहर दौड़ रही है. दर्शक फिल्म को देखने के बाद यही कह रहे हैं कि काफी दिनों के बाद एक साफ सुथरी फिल्म देखने को मिली है. फिल्म के मुख्य कलाकारों अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’, नेहा श्री, रविराज दीपू, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, शफीक रंगरेज, प्रीती सिंह, अमित कुमार, जावेद रहमान, उमेश सिंह, सुनीता शर्मा, चन्दन कश्यप और सुरेन्द्र पाल की मौजूदगी है.
Saturday, 12 July 2014
दो दिन में 11 लाख व्यवसाय किया ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’
मैनास प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निर्माता हलचल सिंह की फिल्म ‘सजना मंगिया सजाई दऽ हमार’ दूसरे दिन में लगभग 11 लाख रुपये का व्यवसाय किया है. सजना मंगिया सजाई दऽ हमार को एक अच्छी शुरूआत मिली है. ‘यू’ सर्टिफिकेट वाली इस फिल्म को दर्शकवर्ग बहुत पसंद कर रहे हैं. दर्शक सिनेमाघर से निकलने के बाद यह हि रहे हैं कि बहुत दिन बाद एक साफ सुथरी फिल्म देखने को मिल रही है. दर्शकों का फिल्म के प्रति प्यार और स्नेह से हीं सजना मंगिया सजाई दऽ हमार का व्यवसाय पहिले दिन 5 लाख 53 हजार 994 रूपया जबकि दूसरे दिन 5 लाख 37 हजार 817 रूपया रहा.
यह एक बड़ी बात है कि किसी भी भोजपुरी फिल्म के निर्माता अपने फिल्म का व्यवसाय सार्वजनिक नहीं करते हैं. लेकिन निर्माता हलचल सिंह यह कह कर अपने फिल्म का व्यवसाय सार्वजनिक किये हैं कि हमारे सभी भोजपुरिया भाई-बहन जितना फिल्म को दो दिनों में प्यार और स्नेह दिये हैं. मैं चाहुंगा कि आगे भी देते रहेंगे. सजना मंगिया सजाई दऽ हमार फिल्म में निर्देशन की बागडोर निर्देशक ओम प्रकाश यादव ‘ओम जी’ संभाले हैं. जबकि फिल्म के मुख्य कलाकारों में अरविन्द अकेला ‘कल्लूजी’, नेहा श्री, रविराज दीपू, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, शफीक रंगरेज, प्रीती सिंह, अमित कुमार, जावेद रहमान, उमेश सिंह, सुनीता शर्मा, चन्दन कश्यप और सुरेन्द्र पाल की मौजूदगी है.
Tuesday, 8 July 2014
सपेरा’ की शुटिंग शुरू
सपेरा शब्द सुनते हीं सबके सामने एह हीं दृश्य घुमने लगता है। आप सब भी जानते हैं कि हम किस दृश्य की बात कर रहे हैं। अगर उस दृश्य को अपने जेहन में नहीं उतार पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं। पछुआ बांधा धोती, हाफ बंडी, एक हाथ में लाठी, बीन और एक हाथ में पिटारा। कुछ ऐसा हीं भेष भूषा होता है सपेरा का। जिसे दूर से देख कर हीं लोग समझ जाते हैं कि यह हम सबका मनोरंजन कराने आ रहा है, और मन में उत्सुकता बढ़ जाती है। यह जानने को मन करने लगता है कि आखिर कब वह अपना पिटारा खोलेगा और अपनी बीन की धुन पर सांप को नचायेगा। सपेरा का बोलने का अंदाज भी निराला होता है। वैसे तो हिन्दी सिनेमा जगत से लेकर हरेक भाषी सिनेमा में सपेरा के उपर कई फिल्में बनायी गई है। लेकिन सब से हट के एक नया अंदाज में भोजपुरी सिनेमा जगत के दर्शकों के मनोरंजन के लिए सुपर सिनेमा फिल्मस लेकर आ रहा है भोजपुरी फिलिम ‘सपेरा’। विरार के ब्रजेश्वरी के खूबसूरत व दर्शनीय स्थलों पर इस फिल्म की शुटिंग की जा रही है। सपेरा के निर्माता राजेश पटेल है। जबकि सपेरा से करामात और निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं निर्देशक रमा शंकर। इस फिल्म के लिए गीत दिए हैं प्यारे लाल यादव ‘कवि’ व संजीत कुमार निर्मल और इनके गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार अमन श्लोक ने। नृत्य मयंक अशोक और कानू मुखर्जी का है। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रिन्स राजपूत, रीतिका शर्मा, पालक तिवारी, मनमौजी, बृजेश त्रिपाठी, सुनीता सिंह, वैभव राय, सीमा सिंह, भूपेंद्र सिंह एवं मास्टर कृष्णा पटेल हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)