बक्सर की माटी का लाल विशाल तिवारी अपनी अभिनय प्रतिभा से बक्सर, बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं। हालिया प्रदर्शित फिल्म - लड़ाई के सफलता से वे बहुत खुश हैं क्योंकि सिनेप्रेमियों का प्रेम इनको खूब मिल रहा है। विशाल तिवारी जहां भी फिल्म के प्रमोशन में जाते हैं सिनेप्रेमी इन्हें अपने बीच पाकर बहुत खुश हो जाते हैं। हर्षोल्लास के साथ इनका खूब स्वागत किया जाता है और साथ ही इनके अभिनय की बहुत तारीफ किया जा रहा है। आरा, बक्सर, बाराहपुर इत्यादि कई सिनेमाहाल में विशाल तिवारी अभिनीत फिल्म - लड़ाई में इनके अभिनय की खूब तारीफ हो रही है।
गौरतलब है की अब तक इनकी प्रदर्शित हुई फिल्में - ’भाई जी’ तथा ’चरणों की सौगंध’ की अपार सफलता के बाद अब बिहार और झारखन्ड में विशाल तिवारी के प्रशंसक ’लड़ाई’ को भी सफल बना रहे हैं। दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने से विशाल भी बहुत खुश हैं। इनका कहना है कि मैं दर्शकों का हमेशा आभारी रहूँगा और भी अच्छी फिल्मे के साथ दर्शकों के बीच आता रहूँगा। सिनेप्रेमियों का प्यार ऐसे ही हमेशा मिलता रहे, यही उम्मीद करता हूँ।
No comments:
Post a Comment