Monday, 26 May 2014

नेहा श्री’ का राजस्थान में ’तांडव’ और उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली में कहा ’प्यार कवनो खेल ना ह’


 राजस्थानी सिनेस्टार ’नेहा श्री’ राजस्थानी सिनेमा के साथ-साथ हिन्दी व हरियाणवी, मैथिली तथा भोजपुरी सिनेमा में भी सक्रीय हैं। नेहा श्री की केन्द्रीय भूमिका वाली दो फिल्में मई महीने में प्रदर्शित की गई है और दोनों ही फिल्मों में इनके अभिनय की खूब तारीफ की जा रही है। एक ओर जहाँ 18 मई से प्रदर्शित राजस्थान के कई सिनेमाघरों में राजस्थानी फिल्म - ’तांडव’ को बम्पर ओपनिंग मिली तथा अभी भी कई सिनेमाहाल में यह फिल्म शानदार चल रही है। फिल्म के लेखक व निर्देशक - लखविंदर सिंह हैं तथा फिल्म के निर्माता - नन्दकिशोर मित्तल हैं।
वहीं 16 मई से उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई। दर्शकों द्वारा नेहा श्री के कुशल
अभिनय, मोहक अदा एवं मनमोहिनी नृत्य को खूब पसंद किया जा रहा है। निर्माता व निर्देशक - राकेश कुमार द्वारा निर्मित की गई  फिल्म ’प्यार कवनों खेल ना ह’ में राजस्थानी सुपर स्टार अभिनेत्री - नेहा श्री के साथ भोजपुरी सुपर स्टार - खेसारीलाल यादव तथा नवोदित नायक व गायक - लाडो मधेशिया हैं।












गौरतलब है कि नेहा श्री ने अब तक जितना भी किरदार निभाया है सबमें महिला समाज के सम्मान को इन्होंने रूपहले परदे पर  प्रस्तुत किया है। इनकी शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म - ’सजना मंगिया सजाई द हमार’ है। मैनास प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्माता - हलचल सिंह हैं तथा लेखक व निर्देशक - ओम प्रकाश यादव हैं।

No comments:

Post a Comment