पहली बार *हैदर काज़मी* और *विशाल तिवारी* आमने - सामने घमासान खूनी लड़ाई करते हुए 9 मई को बिहार तथा झारखण्ड के सिनेमा घरों में नज़र आने वाले हैं। देखने वाली बात यह है कि एक दूसरे के खून के प्यासे इन दोनों धुरंधरों की रक्त रंजित प्यास कैसे बुझती है। जी हाँ, ए स्कवार्य प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फिल्म - लड़ाई का भव्य प्रदर्शन 9 मई को बिहार तथा झारखण्ड के सिनेमा घरों में किया जाने वाला है।
लड़ाई फ़िल्म क ट्रेलर देख़ने लिन्क को क्लिक कीजिये

निर्माता - के के तिवारी निर्मित इस फिल्म के लेखक - निर्देशक आनंद गहतराज हैं। इस
फिल्म का संगीत राकेश शर्मा ने दिया है तथा गीत लिखा है राजेश मिश्रा, वाजिद अली, अरविन्द तिवारी हैं। पटकथा व संवाद मनोज पाण्डेय ने लिखा है। छायांकन - नरेंद्र पटेल, नृत्य - संजय कोर्बे, मारधाड़ - रियाज़ सुल्तान तथा कला - अंजनी तिवारी का है। मुख्य कलाकार - हैदर काज़मी विशाल तिवारी, अंजना सिंह, माया यादव, बालेश्वर सिंह, सी पी भट्ट, सोनू झ, देव सिंह, साहिल शेख, प्रीती सिंघानिया, राहुल श्रीवास्तव, इमरान अली इत्यादि के साथ नवोदित मिस फेमिना - नूरी शेख एवं मिस्टर इंडिया - डैनी शेहरावत हैं। आइटम डांस किया है प्रीति सिंह तथा प्राची ने।
No comments:
Post a Comment