अभिनेता की पहचान उनकी अभिनय प्रतिभा से ही होती है और अभिनय के दमपर ही दर्शकों के दिल में घर कर लेते हैं। जी हाँ, ’मनमोहन तिवारी’ ने अपनी जबरदस्त अभिनय के जरिये सिनेप्रेमियों के बीच महाबली के रूप में बहुत पसंद किये जा रहे हैं। गौरतलब है कि ग्लोबल पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म - महाबली 9 मई से बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन किया गया। ’महाबली’ के रूप में मनमोहन तिवारी ने रूपहले परदे पर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ा है।
इस फिल्म के निर्माता - अरविन्द कुमार है तथा निर्देशक - वेदांत विश्नोई हैं। छोटे परदे के माध्यम से घर घर में अपनी पहचान बनाने के बाद बड़े परदे पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके बिहार की भोजपुरी माटी के लाल मनमोहन तिवारी ने अपने अभिनय के दम पर अपनी पहली ही फिल्म ’रानी चली ससुराल’ से सभी पर जादू कर दिया था।गौरतलब है कि छोटा पर्दा का रियलिटी शो ’राखी का स्वयंबर’ से घर - घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के साथ ही धारावाहिक - जमुनिया, आरक्षण, प्रतिज्ञा, होंगे न हम जुदा, अनामिका, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया इत्यादि के माध्यंम से मनमोहन तिवारी अपनी जबर्दस्त पहचान बना चुके हैं।
No comments:
Post a Comment