फिल्म अभिनेत्री पायल सेठ ने अपने मताधिकार का पालन करते हुए 12 मई को बिहार के नौतनवा संसदीय क्षेत्र में मोदी सरकार को केद्र की सत्ता हासिल कराने के लिए अपना मतदान किया। 16 वीं लोकसभा के चुनाव हेतु विगत 12 मई को पूरे भारत में अंतिम चरण का मतदान कार्य संपन्न हुआ। सभी लोकसभा प्रत्याशी ने चुनावी जीत हासिल करने हेतु जी जान से अपना प्रचार प्रसार किया है। सभी प्रत्याशी अपनी जीत पक्की मान रहे हैं, मगर सभी का भाग्य 17 मई तक के लिए मतपेटी में बंद है। 18 मई को यह तय हो जायेगा कि कौन 16वीं लोकसभा का सांसद होगा।
एक सवाल के जवाब में पायल सेठ ने कहा कि अबकी बार मोदी सरकार का नारा बुलंद होना चाहिए। विकास का दूसरा नाम मोदी है। सबको देखा बार इस बार देखना है मोदी सरकार। अभिनेत्री पायल सेठ की अब तक कई भोजपुरी फिल्में प्रदर्शित हो चुकी है। अब शीघ्र ही पायल अभिनीत भोजपुरी फिल्म - जवानी जिंदाबाद प्रदर्शित होने वाली है।
No comments:
Post a Comment