Wednesday, 21 May 2014

‘नेहा श्री’ का तांडव हाउसफुल


राजस्थानी सिनेस्टार ’नेहा श्री’  की राजस्थानी फिल्म - ’तांडव’ 18 मई से राजस्थान के कई सिनेमाघरों प्रदर्शित की गई है। आलम यह है की यह फिल्म जहां भी रिलीज हुई है हर सिनेमा हाल में हाउसफुल जा रही है। दर्शकों द्वारा इस फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. लोग फिलिम के अभिनेता के साथ साथ नेहा श्री के अभिनय की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.  इस फिल्म में नेहा श्री केन्द्रीय भूमिका में हैं। लेखक निर्देशक - लखविंदर सिंह के निर्देशन में निर्माण की गई इस फिल्म के निर्माता - नंदकिशोर मित्तल हैं।

No comments:

Post a Comment