ओम साईं संसार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म ’बागी भइले सजना हमार’ के लिए मेलोडी गीत को मशहूर पार्श्वगायक - ‘कुमार शानू’ ने गाया। निर्माता -विनोद श्रीवास्तव व राजेश शुक्ला द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक - आर के शुक्ला हैं। फिल्म के संगीतकार - संतोष श्रीवास्तव हैं तथा गीतकार - श्रीकांत मिश्रा हैं। छायांकन - मनोज व्यास, नृत्य - राम देवन, संकलन - भरत सिंह तथा द्वन्द - हिमाल का है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार - विराज भट्ट, प्रिंस राजपूत, आम्रपाली, एहसान खान, रोशनी वर्मा, सीमा सिंह, रानू पाण्डेय, सूरज कुमार तथा अवधेश मिश्रा हैं।
इस फिल्म की पूरी शूटिंग शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न खूबसूरत स्थलों में की जाएगी।
इस फिल्म की पूरी शूटिंग शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न खूबसूरत स्थलों में की जाएगी।
No comments:
Post a Comment