मोहक मुस्कान व सौदर्य की प्रतिमा, अभिनय कला से सभी मन मोह लेने वाली मन मोहिनी एवं
भोजपुरी सिनेमा की स्टार नायिका 'गुंजन
पन्त' का
एक लुक ही सिनेप्रेमियों को दीवाना बना देता है. अभिनय के अलावा नृत्य में भी
प्रवीण गुंजन पन्त के पैरो के थिरकन एवं नृत्य कला के जादू से अनायास ही दर्शक
सिनेमाघरों में झूम जाते हैं.
इसका ताज़ा उदाहरण है, हाल ही में बिहार के विभिन्न सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुयी 'चुनमुन पंडित' द्वारा निर्देशित तथा 'गुंजन पन्त' अभिनीत फिल्म-'धूम मचईला राजा जी' बिहार के सभी सिनेप्रेमी बहुत ही पसंद कर रहे हैं.इस फिल्म में उनकी जोड़ी गायक व नायक 'छोटू छलिया' के साथ है. और उनका किरदार 'एकदम गाँव की सीधी-सादी, अल्हड, नटखट एवं चुलबुली लड़की का है जिसे एक अनजाने में ही शादी सुदा लड़के से प्यार हो जाता है'. यह किरदार दर्शको को बहुत ही भा रहा है साथ ही उनके चाहने वालों की संख्या भी बढ़ गयी है. उनके ऊपर फिल्माया गया गीत "आवा रजऊ...." तो फिल्म देखने वालों को बहुत आनन्दित कर रहा है. सिनेमा हाल से बाहर निकलने के बाद भी सिनेप्रेमी आपस में इस गीत पर 'गुंजन पन्त' के ठुमके की चर्चा करते हैं. यह उनके लिए लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. माँ शांति इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता- सुरेश कुमार मारिक व सूर्यकान्त निराला है. गीतकार- रामचन्द्र सिंह, मनोज मोहित व सूर्यकान्त निराला तथा संगीतकार- रंजय बावला हैं. नृत्य निर्देशक- केदार सुब्बा एवं सिनेमैटोग्राफर- वेलु मुरुगन हैं. मुख्य भूमिकाओं में 'गुंजन पन्त' के अलावा छोटू छलिया, रोहित राज, राखी त्रिपाठी, पंकज मेहता, लावण्या वेथी, निरुपमा श्री, बिपिन सिंह, सुमंत मिश्रा, सुधा वर्मा, कमरूल खान, और जनार्दन सिंह हैं.
गुंजन पन्त की अन्य आने वाली फिल्में- यादव पान भंडार, भईल तोहरा से प्यार- आई लव यू, लक्ष्मण रेखा, जान मारे ओढनिया तोहार, राम लखन तथा कोठा इत्यादि है.
इसका ताज़ा उदाहरण है, हाल ही में बिहार के विभिन्न सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुयी 'चुनमुन पंडित' द्वारा निर्देशित तथा 'गुंजन पन्त' अभिनीत फिल्म-'धूम मचईला राजा जी' बिहार के सभी सिनेप्रेमी बहुत ही पसंद कर रहे हैं.इस फिल्म में उनकी जोड़ी गायक व नायक 'छोटू छलिया' के साथ है. और उनका किरदार 'एकदम गाँव की सीधी-सादी, अल्हड, नटखट एवं चुलबुली लड़की का है जिसे एक अनजाने में ही शादी सुदा लड़के से प्यार हो जाता है'. यह किरदार दर्शको को बहुत ही भा रहा है साथ ही उनके चाहने वालों की संख्या भी बढ़ गयी है. उनके ऊपर फिल्माया गया गीत "आवा रजऊ...." तो फिल्म देखने वालों को बहुत आनन्दित कर रहा है. सिनेमा हाल से बाहर निकलने के बाद भी सिनेप्रेमी आपस में इस गीत पर 'गुंजन पन्त' के ठुमके की चर्चा करते हैं. यह उनके लिए लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. माँ शांति इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता- सुरेश कुमार मारिक व सूर्यकान्त निराला है. गीतकार- रामचन्द्र सिंह, मनोज मोहित व सूर्यकान्त निराला तथा संगीतकार- रंजय बावला हैं. नृत्य निर्देशक- केदार सुब्बा एवं सिनेमैटोग्राफर- वेलु मुरुगन हैं. मुख्य भूमिकाओं में 'गुंजन पन्त' के अलावा छोटू छलिया, रोहित राज, राखी त्रिपाठी, पंकज मेहता, लावण्या वेथी, निरुपमा श्री, बिपिन सिंह, सुमंत मिश्रा, सुधा वर्मा, कमरूल खान, और जनार्दन सिंह हैं.
गुंजन पन्त की अन्य आने वाली फिल्में- यादव पान भंडार, भईल तोहरा से प्यार- आई लव यू, लक्ष्मण रेखा, जान मारे ओढनिया तोहार, राम लखन तथा कोठा इत्यादि है.
No comments:
Post a Comment