
सरल स्वाभाव, मृदु वाणी और कठिन परिश्रम तथा उम्दा अभिनय कलाकार को सफलता की मंज़िल तक पहुँचा ही देता है. अब इसी कड़ी में शामिल हो गये हैं अभिनेता'भोला यादव'. जी हाँ, इस वह कई फिल्मों में बेहतरीन किरदारों में नज़र आने वाले हैं. निर्माता- रवि शर्मा व निर्देशक- जगदीश शर्मा की 'दिनेशलाल यादव' व 'अंजना सिंह'अभिनीत फिल्म- 'एक बिहारी सौ पे भारी' घूसखोर इंस्पेक्टर का किरदार में नज़र आयेंगे, निर्माता- राजेश सिंह व पप्पू भाई की दिनेशलाल यादव व शशिमोहन सिंह अभिनीत फिल्म- 'वर्दी वाला गुण्डा' में डरपोक पंडित की भूमिका में दिखेंगे जो डर के मारे खलनायक के ग्रुप में शामिल होता जाता है. और ;रानी चटर्जी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म'रानी चलल ससुराल' में मुख्य खलनायक बने हैं इसके अलावा और भी कई फिल्मों 'दिल दीवाना बिन सजना के माने ना', 'देवता', 'रखवाला', 'दिल ता पागल होला'और राजस्थानी फिल्मों की स्टार नायिका 'नेहाश्री सिंह' अभिनीत हिंदी फिल्म 'हम हैं वन्डर बॉय' में भी जल्द ही नज़र आने वाले हैं.
बिहार में शीघ्र प्रदर्शित होने जा रही 'बालकृष्ण सिंह' व्दारा निर्देशित फिल्म 'दामाद चाही फ़ोकट में' नायिका से बेइन्तहाँ प्यार करने वाला प्रेमी नायक के लिए अपने प्यार की कुर्बानी दे देकर पागल प्रेमी की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म के निर्माता हैं- जय विजय सिंह, अरुणेश तथा अनिल कुमार त्रिवेदी. और मुख्य भूमिका में- विनय आनंद, नैना ओम, ज्योति जाटव, अभिलाषा, रितु शास्त्री, श्वेता मिश्रा, विनोद त्रिपाठी, पुष्पा वर्मा एवं मनोज टाईगर इत्यादि हैं
No comments:
Post a Comment