Wednesday, 20 June 2012

'धूम मचईले राजाजी' शुक्रवार को बिहार में.

इस शुक्रवार २२ जून से भोजपुरी फिल्म जगत की सुपर तारिका में शुमार 'गुंजन पन्त' बिहार में धूम मचाने आ रही है अपनी फिल्म 'धूम मचईले राजा जी'से.  जी हाँ, मोहक मुस्कान व सौन्दर्य की प्रतिमा 'गुंजन पन्त' के अभिनय एवं रूप लावण्य के दीवाने सिनेप्रेमी बहुत ही प्यार करते हैं. उनकी फिल्मों को देखने हेतु दर्शक अनायास ही सिनेमाघरों में खिचे चले जाते हैं. प्रदर्शित हो रही इस फिल्म हेतु 'गुंजन पन्त'  और उनकी पूरी टीम को बधाई .
निर्देशक चुनमुन पंडित व्दारा निर्देशित फिल्म 'किशना कईलस कमाल' को भी दर्शकों ने बहुत सराहा और अब उन्हीं के निर्देशन में बनी फिल्म- ' धूम मचईले राजाजी' भी शुक्रवार को बिहार के सिनेप्रेमियों के बीच में आ रही है.जिसे दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के निर्माता -सुरेश प्रसाद मरिक एवं सूर्यकान्त निराला हैं तथा सह निर्माता- सुरेन्द्र कुमार हैं. संगीत- रंजय बावला तथा  गीत- रामचंद्र सिंह, मनोज मोहित व सूर्यकान्त निराला, छायांकन- ए.बेलुमुरुगन,  संकलन- अरविन्द त्यागी, मारधाड़- सिंह इज किंग और नृत्य- केदार सुब्बा का है. मुख्य भूमिकाओं में छोटू छलिया, गुंजन पन्त, रोहित राज, राखी त्रिपाठी, पंकज मेहता, निरुपमा श्री, बिपिन सिंह और जनार्दन सिंह हैं. prada
गुंजन पन्त के  अन्य आने वाली फिल्में यादव पान भंडार, राम लखन, जान मारे ओढनिया तोहार, कोठा, भईल तोहरा से प्यार आई लव यू तथा लक्ष्मण रेखा इत्यदि है.


No comments:

Post a Comment