भोजपुरी फिल्म जगत की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म कजरा मोहब्बत वाला
का संगीत ना सिर्फ श्रोताओं के दिलो दिमाग पर छाया है बल्कि बिहार उत्तरप्रदेश के
हजारो मोबाइल उपभाक्ताओं के कालर ट्यून के रूप में इसके गाने भी सुने जा रहे हैं.
पी जे फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता निर्देशक हरीश
जयसवाल ने भोजपुरी भाषी दर्शको की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए ना सिर्फ अच्छी
फिल्म का निर्माण किया है बल्कि संगीतकार राकेश त्रिवेदी से उम्दा संगीत भी तैयार
करवाया है. फिल्म में कुल नौ गाने हैं जिन्हें लिखा है राकेश निराला ने. इन गानों
में राजा जी ज़रा संभल के .... फिट
बाटे हीटर ... दुनिया
के बटलू हमरा के डाटलू और ना
मान्वू त सटा देब कट्टा संगीत प्रेमियों की जुबान पर चढ़ा है . कजरा मोहब्बत
वाला के संगीत को रिलीज़ किया है पी जे म्यूजिक ने जिन्होंने इस फिल्म के संगीत से
ही संगीत के क्षेत्र में कदम रखा है और पहली ही फिल्म से भोजपुरी संगीत के क्षेत्र
में एक स्थापित नाम बन चुका है . कजरा
मोहब्बत वाला के बाद पी जे म्यूजिक
रवि किशन - निरहुआ व अंजना सिंह अभिनीत फिल्म गोला
बारूद, विराज भट्ट अभिनीत बा
केहू माई के लाल और कई सारे विडिओ
अल्बम रिलीज़ करने वाली है . बहरहाल भोजपुरिया संगीत के दीवानों को पी जे म्यूजिक
कंपनी मनोरंजक गानों से रूबरू करवाने में सफल साबित हुई है
No comments:
Post a Comment