कौन कहता है कि छलनी में पानी नही आता,बर्फ बनने तक आस जगाये रखिये."
जी हाँ, यह उदगार है- सिंगापुर के रहिवासी 'चुन्नू सिंगापुरी' का. जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा के उत्थान हेतु 5 फिल्म एक साथ बनाने कि घोषणा की है. एक साथ पाँच फिल्मों के निर्माण की बात असहज तो लगती है मगर 'चुन्नू सिंगापुरी' कहते हैं कि 'किसी काम को सुचार रूप से किया जाय तो कठिन से कठिन कार्य सहज रूप से किया जा सकता है.'
हाल ही में मुंबई के m4u स्टूडियो में चुन्नू सिंगापुरी प्रोडक्शन हॉउस ने एक साथ 5 फिल्मों का भव्य मुहूर्त बहुत ही धूमधाम से किया, यह भोजपुरी सिने जगत में पहिली बार हुआ है. पाँच फिल्मों के पाँच अलग- अलग निर्देशक, गीत व संगीतकार तथा टेक्नीशियन होंगे, जिससे फिल्म निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी.
इनमें से एक फिल्म- 'बिदेशी बाबू के देसी बोल' को निर्देशित करेंगे 'श्याम चरण यादव'. आपको बता दें कि इस फिल्म से श्यामचरण यादव बतौर निर्देशक अपने कैरियर की शुरुआत कर रहे हैं इसके पहले वह कई फिल्मों व धारावाहिक में सहायक निर्देशक रह चुके हैं. फिल्म के लेखक खुद श्यामचरण यादव हैं तथा पटकथा, संवाद मनोज पी.एस.सी. का है. मुख्य भूमिका निभा रहे हैं- चुन्नू सिंगापुरी, नेहा श्री, धर्मेन्द्र सिंह, प्रेरणा सुषमा, रवि यादव तथा बालेश्वर सिंह. बाकी अन्य कलाकारों का चयन जारी है
No comments:
Post a Comment