'चुन्नू सिंगापुरी प्रोडक्शन हॉउस' पाँचों फिल्मों के कार्यकारी निर्माता 'चेतन बाबू' हैं. एक सवाल 'इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी आप कैसे निभा पांएगे' के ज़वाब में उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि, ' नेक इरादा, बुलंद हौसला तथा दृढ संकल्प रखने वाले इंसान कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं. और मेरे प्रेरणा स्रोत और गाड फादर तो 'चुन्नू सिंगापुरीजी' हैं, जिस तरह से महाभारत में अर्जुन के साथ भगवान श्री कृष्ण थे उसी तरह से मेरे सिर पर उनका आशीर्वाद है. जिन्होंने जमीन से आसमान तक सागर तय करके साबित कर दिया कि दुनिया में कोई कार्य असंभव नहीं है. बस उसे सोच समझकर सुचारुरूप से किया जाय. वाकई 'चेतन बाबू' का हौसला बुलंद है.
निर्माणाधीन पाँचों फिल्मों के नायक चुन्नू सिंगापुरी हैं और उनकी नायिकाएं राखी त्रिपाठी, नेहाश्री सिंह, प्रिया शर्मा, प्रेरणा सुषमा, भाविका देसाई, पूजा सिंह,लवी श्रीवास्तव, अनामिका सिंह इत्यादि हैं. और अन्य मुख्य भूमिकाओं में धर्मेन्द्र सिंह, बालेश्वर सिंह, धर्मेश मिश्रा, मनोज द्विवेदी, पंकज त्रिपाठी तथा संजय पाण्डेय हैं. गीतकार अशोक सिन्हा हैं तथा तीन फिल्मों ( जियत रहनी तोहरे खातिर, टपोरी चुन्नू पाण्डे एवं कुलटा ) में संगीत दे रहे हैं छोटे बाबा.
No comments:
Post a Comment