हाल ही गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में 'बिग मैजिक टी,वी.' व्दारा आयोजित 'बिग म्यूजिक अवार्ड 2012' में 'बेस्ट सिंगर' के अवार्ड से गायक 'अजीत निराला' को सम्मानित किया गया. यह अवार्ड अजीत निराला को उनके व्दारा गाया गया 'युवा म्यूजिक' का हिट विडियो अल्बम 'मोहल्ला में बवाल हो गईल' के टाईटल गीत के लिए दिया गया, जो उत्तर प्रदेश एवं बिहार में धूम मचा रहा है.इस वीडियो अल्बम के निर्माता- काली प्रसाद तथा निर्देशक- राम प्यासी हैं. गीत- आतिश जौनपुरी ने लिखा है एवं संगीत- आकाश सावंत व अभिषेक दास गुप्ता ने बनाया है.
मधुबनी, बिहार के मूल निवासी अजीत निराला ने अब तक 'हिंदी, भोजपुरी, मैथिली, राजस्थानी और असामी' इत्यादि भाषाओँ में पूरे भारत में स्टेज शो कर चुके है. और अभी निरंतर जारी है. एक सवाल के जवाब में अजीत निराला ने बताया कि 'यहाँ तक सफर तय करने में बहुत संघर्ष करना पड़ा. पहिली बार जोरहाट, आसाम में 'मो.रफ़ी स्मृति' मंच पर गीत गाने का मौका मिला. रफ़ी साहब का यादगार गीत 'ये दुनिया ये महफ़िल...' गाने पर मंच की तरफ से 'मो. रफ़ी स्मृति अवार्ड' से सम्मानित किया गया.मगर मुंबई आने पर कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा. लेकिन म्यूजिक कम्पनी 'बजाओ डाट कॉम. के सी.एम.डी. 'आशुतोष पड़े' से मुलाकात होने पर राह आसन हो गयी. उन्हीं के अथक प्रयास से इस हिट विडियो अल्बम 'मोहल्ला में बवाल हो गईल' में गीत गाने का मौका मिला, जिसकी वजह से यह अवार्ड भी मिला, मैं सदा उनका आभारी रहूँगा.'
बतौर पार्श्व गायक 'अजीत निराला' आर.के. फिल्म क्रियेशन के बैनर तले निर्माणधीन फिल्म 'दबंग भौजी' तथा 'अग्नि शपथ' में गीत गा रहे हैं. जिसके गीतों को विनय बिहारी ने लिखा है
No comments:
Post a Comment