भोजपुरी भाषा सबसे बड़ा रियलिटी शो 'सुर-संग्राम' की
उपविजेता एवं चर्चित पार्श्व गायिका 'ममता
राउत' नित नई कामयाबी की ओर बढती जा रही हैं. जी हाँ, फिल्म- 'पियवा
बड़ा सतावेला' का सुपर हिट गीत 'झाड़ू
पोछा करब नाही...' से पार्श्व गायन
की उन्होंने शुरुआत किया था. यह गीत भोजपुरी की स्टार हिरोईन 'रानी चटर्जी' पर
फिल्माया गया, जिससे 'ममता राउत' को काफी लोकप्रियता मिली. मार्च महीने में
उनको दो अवार्ड 'पूर्वांचल संगीत
सम्मान' (छठा विश्व भोजपुरी
सम्मलेन) दिल्ली में तथा "बिहार
सम्मान" ('बिहार दिवस' पर) मुंबई के शंमुखानंद हाल में 'शत्रुघ्न सिन्हा' के
हाथों प्रदान किया गया.
दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे टी.वी. शो 'भारत की शान' जिसके एंकर 'मनोज तिवारी' हैं, में गायन प्रतिस्पर्धा में उन्होंने अब तक लगातार तीन हप्तों तक'बेस्ट परफार्मर ऑफ़ डे' रही हैं और यह सिलसिला अभी तक जारी है. इस शो के जज 'इस्माईल' दरबार तथा 'उषा उत्थप' है. उनकी मधुर आवाज़ के कायल दर्शक के अलावा जज भी हो गये हैं.
अबतक लगभग 30 फिल्मों में पार्श्वगायन कर चुकी 'ममता
राउत' ने अभी हाल में ही महेश्वर
फिल्म्स इंटरनेशल के बैनर के तने बनने जा रही फिल्म-'ग़ईला पिया परदेश' का
टाईटल गीत को अपनी आवाज़ दी हैं.जिसके निर्माता- नवीन झा एवं मनोज महेश्वर हैं.
संगीतकार- बसंत पंडित, गीतकार- नवीन झा तथा रिकार्डिस्ट- गोपाल चतुर्वेदी हैं. इसके
अलावा उन्होंने m4u स्टूडियो में 'दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'' अभिनीत फिल्म- "इज्ज़त" का
गीत गाया है जिसके बोल हैं-'बोला खईबा कि करबा जियान ए राजा'. जिसे संगीत से सजाया
है 'राजेश रजनीश' ने एवं 'प्यारे लाल यादव' ने गीत लिखा है.दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे टी.वी. शो 'भारत की शान' जिसके एंकर 'मनोज तिवारी' हैं, में गायन प्रतिस्पर्धा में उन्होंने अब तक लगातार तीन हप्तों तक'बेस्ट परफार्मर ऑफ़ डे' रही हैं और यह सिलसिला अभी तक जारी है. इस शो के जज 'इस्माईल' दरबार तथा 'उषा उत्थप' है. उनकी मधुर आवाज़ के कायल दर्शक के अलावा जज भी हो गये हैं.
No comments:
Post a Comment