Wednesday, 25 July 2012

गुंजन पन्त मार-धाड़ के बाद अस्पताल में भर्ती

मन मोहिी, मृग नयनी, खूबसूरत बाला  तथा अभिनय कला में माहिर 'गुंजन पन्त'  इस साल की सबसे व्यस्त नायिका है. वह निरंतर भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त रहती हैं. और इसी व्यस्तता के चलते उन्हें मुंबई के 'कोकिलाबेन अस्पताल' में भर्ती भी होना पड़ा. यह कोई फ़िल्मी गाशिप नही, बल्कि हकीकत  है. उनके अस्पताल में भर्ती होने की मुख्य वजह लगातार  फिल्मों की शूटिंग करना है.हुआ  यूँ कि 'गुन्जन पंत' मई-जून के महीने में चिलचिलाती धूप  व कड़ाके की गर्मी के मौसम  में  फिल्म- 'लक्ष्मण रेखा'  की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी 'बनारस' में  करने के बाद  मुंबई आकर यहाँ भी  फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हो गयी.  उसके बाद मुंबई के पनवेल स्थिति 'स्वप्न नगरी' सुर्वे फार्म  में फिल्म'कोठा' की शूटिंग करने लगीं. और इसी फिल्म के शूटिंग के ही दौरान वह गंभीर रूप से बीमार हो गयीं. फिल्म- 'कोठा' में गुंजन पन्त एक प्रेस रिपोर्टर की भूमिका निभा रही हैं तथा अभिनेता 'संजय पाण्डेय' मुख्य खलनायक हैं. कोठे पर त्रासदी की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने  हेतु  रिपोर्टर बनी गुंजन पन्त  को  संजय पाण्डेय  से मार धाड़ करने का सीन भी करना पड़ा था, जिसमे वह  खलनायक बने  'संजय पाण्डेय'  की खूब धुलाई भी  करती हैं. कड़ी मेहनत करके किरदार को जीवंत बनाने  हेतु  केबल फाईट तथा अन्य स्टंट सीन उन्होंने खुद ही करने का निर्णय लिया. हालांकि  इसके लिए  उन्होंने पहले से ही सारी बारीकियां भी सीख लिया था. 'कर्म को ही पूजा' समझने वाली  नायिका 'गुंजन पन्त'  यह कभी नहीं चाहती हैं कि उनकी वजह से किसी निर्माता का नुकसान हो. इसी कारण ख़राब होती तबियत की बिना परवाह किये पूरी शूटिंग करके ही  'गुंजन पन्त' ने मुंबई के 'कोकिलाबेन अस्पताल' में इलाज कराया. गौरतलब हो कि हिंदी फिल्म- 'हिरोईन' के सेट पर अभिनेत्री 'करीना कपूर' को भी  इसी तरह के हालात से गुजरना पड़ा था. इस बात से पता चलता है कि काम के प्रति ईमानदार कलाकार  बहुत  तकलीफ उठाते हुए भी किसी निर्माता का नुकसान नहीं होने देना चाहते  हैं. खबर लिखे जाने तक  'गुंजन पन्त' की तबियत में काफी सुधर हो चुका है और वह जल्दी ही फिर से लाईट... कैमरा... एक्शन... का सामना  करने लगेगी.

No comments:

Post a Comment