मुंबई के चार बँगला म्हाडा
स्थिति 'ए.बी. स्टूडियो' में भोजपुरी फिल्म- ''लागल
बा करेजवा में आग'' के भव्य
संगीतमय मुहूर्त किया गया. ''श्री
गणेश पिक्चर्स' के बैनर तले बनने
जा रही इस फिल्म के निर्देशक ''संजय
एस. श्रीवास्तव'' हैं. लेखक- ए.बी.
मोहन, गीतकार - अशोक सिन्हा, राजेश मिश्रा एवं प्रेम सागर हैं तथा सगीतकर -
छोटे बाबा हैं. मुहूर्त गीत को गायक 'अलोक कुमार' एवं गायिका 'खुशबू जैन' की
आवाज़ में ध्वनिबद्ध किया गया. फिल्म का प्रचार-प्रसार ''अपना समाचार'' व्दारा
किया जा रहा है.
मुख्य भूमिकाओं में - शुभम तिवारी, लीना हलदार, अमरीश सिंह, रीमा सिंह, धर्मेश मिश्रा, लावण्या बेथी, संतोष श्रीवास्तव, शत्रुघ्न सिंह, मोना काजी, मुकेश मालवीया, सुशील सिंह, चेतन बाबू, सनी बाबू, पंकज गिरी तथा बालेश्वर सिंह हैं.
मुख्य भूमिकाओं में - शुभम तिवारी, लीना हलदार, अमरीश सिंह, रीमा सिंह, धर्मेश मिश्रा, लावण्या बेथी, संतोष श्रीवास्तव, शत्रुघ्न सिंह, मोना काजी, मुकेश मालवीया, सुशील सिंह, चेतन बाबू, सनी बाबू, पंकज गिरी तथा बालेश्वर सिंह हैं.
मुख्य अतिथियों में इन्द्रपाल सिंह (राष्ट्रवादी कांगेस पार्टी), शिव कुमार (उत्तर
पश्चिम जिला अध्यक्ष), ए.बी. मुल्ला (उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष), जीतेन्द्र सिंह (जिला
सचिव), धनजय सिंह, मिथिलेश अविनाश, बालकृष्ण सिंह, मनीष जैन, शाद कुमार, अजय झा,
अनिल मेहता, संजय पाण्डेय, जय सिंह, मनोज द्विवेदी और धर्मेन्द्र सिंह इत्यादि
मौजूद रहे. सभी गणमान्य जनों ने तथा फोन पर 'चुन्नू सिंगापुरी' ने शुभकामना दिया.
No comments:
Post a Comment