Thursday, 16 August 2012

हिम्मतवाला' अनिल यादव का खौफ है 'कालिया'

कई हिंदी तथा भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता 'अनिल यादव' ने अभी हाल ही में निर्माता-निर्देशक - 'रमाकांत प्रसाद' की फिल्म'हिम्मतवाला' की दस दिवसीय शूटिंग समाप्त किया है. इस फिल्म के संगीतकार भी खुद रमाकांत प्रसाद ही हैं. फिल्म के मुख्य कलाकार विराज भट्ट, तनुश्री चटर्जी, शिरीन प्रवीण, मुकेश, सिद्धार्थ और बंदिनी मिश्रा है.  शिरीन प्रवीन इस फिल्म में साध्वी का किरदार निभा रही है जबकि अनिल यादव मुख्य खलनायक 'विधायक रूद्र प्रताप सिंह' की भूमिका में हैं जो हर वह कुकर्म करते रहते हैं जो आम इन्सान सोचकर ही घबरा जाता है.
 शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही ए.सी. डिजिटल प्रा.लि. की फिल्म- 'कालिया' में भी वह गाँव भर में खौफ मचाते हुए नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ पिछले साल की सुपर-डुपर हिट फिल्म- 'रंगबाज़'  से चर्चा में आये रीयल रंगबाज़ 'हैदर काज़मी' दो-दो हाथ करते हुए नज़र आयेगे. निर्देशक- 'शिवराम यादव' निर्देशित इस फिल्म में नायक और खलनायक की कमेस्ट्री दर्शकों बहुत पसंद आने वाली है. मुख्य भूमिकाओं में - हैदर काज़मी तथा अक्षरा सिंह हैं. इस फिल्म का म्यूजिक पहले से हिट हो चुका है, जिसे 'नरजिस म्यूजिक' ने रिलीज किया है. और उम्मीद है कि फिल्म भी हिट होगी क्योंकि यह पूरी तरह से भारतीय फिल्म है, जिसे घर के सभी सदस्यों व बच्चों के साथ देखा जा सकता है.
 अनिल यादव अन्य शीघ्र ही प्रदशित होने वाली फिल्म- माई कईदा बेड़ा पार, परमवीर परशुराम (अवधी) तथा  अपदार्थो (बंगाली) हैं.

No comments:

Post a Comment