Monday, 9 July 2012

उत्तर प्रदेश से 'लक्ष्मण रेखा' पार करके बिहार में 'धूम' मचाते हुए 'कोठा' पहुँची "गुंजन पन्त" 

नैनीताल की खूबसूरत बाला, मनमोहिनी काया की मल्लिका, भोजपुरी सिनेमा की स्टार नायिका 'गुंजन पन्त' व्यस्त नायिकाओं में की दौड़ में सबसे आगे हो गयी हैं. उनकी ऊँची छलांग की चर्चा सिने जगत में चहुँओर हो रही है. जी हाँ, इस साल उनके अभिनय से सजी कई फिल्में प्रदर्शित होने वाली हैं, वहीँ कई फिल्मों की लगातार शूटिंग में भी व्यस्त हैं.
 उत्तर प्रदेश की पावन तीर्थस्थली 'काशी' (बनारस) में मनोज गिरी निर्देशित फिल्म- 'लक्ष्मण रेखा' की शूटिंग करने के बाद ही बिहार में 'गुंजन पन्त' अभिनीत फिल्म 'धूम मचईला राजा जी'  का धूमधाम से प्रदर्शन हुआ. सिनेप्रेमियों को फिल्म तो पसंद तो आई ही साथ ही साथ उनके अभिनय एवं सुन्दरता की भी खूब सराहना हुई और सब वह 'बाबा का दलान इंटरटेनमेंट' बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म-"कोठा" की शूटिंग मुंबई के  'स्वप्न नगरी' सुर्वेफ़ार्म, पनवेल में कर रही हैं. जिसके निर्देशक 'मनोज श्रीपति झा' हैं.
इस फिल्म में 'गुंजन पन्त' पहली बार 'न्यूज रिपोर्टर' की भूमिका में एक नए लुक में नज़र आएँगी. खबर हरदम पर मीडियाकर्मी किन-किन हालातों से गुजरकर पब्लिक तक पहुँचाते हैं, यह कड़वा सच भी वह प्रस्तुत करेंगी. 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि- "मैंने इस किरदार को जीवन्त बनाने हेतु 15 दिन तक फाईट व सारे स्टंट सीखा है, क्योंकि मुझे इस भूमिका में मोटर साईकल चलाना, जुर्म-अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना तथा कोठे  पर रह रही महिलाओं पर हो रहे जुल्मों-सितम से उन्हें बचाना भी है. इस फिल्म में मेरे कई शेड्स हैं, जो मेरे लिए एक चैलेन्ज है मगर मैं जरा भी नर्वस नहीं हूँ क्योंकि सारी तैयारी मैंने पहले से कर लिया है". वाकई 'गुंजन पन्त' के इरादे बुलंद हैं.
फिल्म 'कोठा' की कहानी में यह दर्शाया गया है कि 'पुरुष समाज में जिन महिलाओं को सिर्फ मनोरंजन का साधन समझा जाता हैं, उनकी त्रासदी को उजागर किया गया है'. मुख्य भूमिकाओं में गुंजन पन्त के अलावा रिंकू घोष, मोनिका बत्रा, आनद मोहन, जय सिंह नीलिमा सिंह तथा संजय पाण्डेय और नवोदित पवन कुमार झा हैं

1 comment: