Wednesday, 18 July 2012

पंजाबी बाला रीतू सिंह का भोजपुरी प्रेम

चंडीगढ़ पंजाब की खूबसूरत बाला 'रीतू सिंह' अब भोजपुरी फिल्मों में भी पदार्पण कर रही हैं. लगभग 200 तक पंजाबी, भोजपुरी, हिंदी और हरियाणवी भाषा में बने वीडियो अल्बम में अभिनय व नृत्य का जलवा बिखेर चुकी हैं. इनके सभी वीडियो अल्बम को मशहूर म्यूजिक कम्पनी 'टी.सीरीज' द्वारा रिलीज किया गया था. जिसे सिनेप्रेमियों द्वारा बहुत पसंद किया गया था. चर्चित फिल्म 'कजरा मोहब्बत वाला' के निर्माता 'हरीश जैसवाल' की होम प्रोडक्शन 'पी.जे. फिल्म्स प्रोडक्शन' बैनर तले बनने जा रही आगामी फिल्म-''आईटम क्वीन'' से भोजपुरी फिल्म जगत में कैरियर शुरू कर रही हैं. जिसमे वह केन्द्रीय भूमिका में नज़र आने वाली है.
एक सवाल के ज़वाब में 'रीतू सिंह' ने कहा कि, 'निर्माता 'हरीश जैसवाल' को एक नए चेहरे की तलाश थी, उन्होंने मेरा वीडियो देखकर मुझसे संपर्क किया और मैंने तुरंत हाँ कह दिया. आज के तारीख में भोजपुरी सिनेमा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराही जा रही है, जोकि भोजपुरी भाषा की बहुत बड़ी उपलब्धि है. और यही वजह है कि मैंने भोजपुरी सनेमा के रुपहले परदे पर क़यामत ढाने हेतु कमर कस लिया है'.
वाकई यह भोजपुरी सिनेमा के लिए गर्व की बात है, जो भोजपुरी माटी के अलावा अन्य भाषा के लोग भी अपनी किस्मत अजमाने आ रहे हैं. अब देखने वाली बात यह है कि रीतू सिंह के सितारे कितने बुलंद होंगे. फिलहाल उनके उज्जवल भविष्य की हम कामना करते है. News by:- Apna News

No comments:

Post a Comment