Friday, 6 June 2014

*बागी भइले सजना हमार* की शूटिंग में व्यस्त हैं *प्रिन्स राजपूत*

पिछले साल की सफलता के साथ प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म - फूल और काँटे के माध्यम से सिनेप्रेमियों के बीच बतौर नायक *प्रिन्स राजपूत* अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो गये हैं। जी हाँ,  *प्रिन्स राजपूत* अब तक कई फिल्मों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। और अब प्रिन्स राजपूत ओम साईं संसार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म *बागी भइले सजना हमार* की शूटिंग बस्ती, उत्तर प्रदेश के विभिन्न खूबसूरत स्थलों पर करने में व्यस्त हैं। निर्माता -विनोद श्रीवास्तव व राजेश शुक्ला द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक - आर के शुक्ला हैं। फिल्म के संगीतकार - संतोष श्रीवास्तव हैं तथा गीतकार - श्रीकांत मिश्रा हैं। छायांकन - मनोज व्यास, नृत्य - राम देवन, संकलन - भरत सिंह तथा द्वन्द - हिमाल का है। इस फिल्म *प्रिन्स राजपूत* के साथ विराज भट्ट, आम्रपाली, एहसान खान, रोशनी वर्मा, सीमा सिंह, रानू पाण्डेय, सूरज कुमार तथा अवधेश मिश्रा इत्यादि नज़र आने वाले हैं।

No comments:

Post a Comment