भोजपुरी सिनेमा के पिछले कुछ सालों के इतिहास में किसी भी भोजपुरी फिल्म को यू सर्टिफिकेट नहीं मिला है। मगर मैनास प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म - *सजना मंगिया सजाई द हमार* इस साल की पहली भोजपुरी फिल्म है जिसके लेखक व निर्देशक - ओम प्रकाश यादव (ओम जी) की जमकर तारीफ सेंसर बोर्ड के सभी सदस्यों ने की। और साथ महिला प्रधान सम्पूर्ण पारिवारिक इस फिल्म को बिना एक भी कट के सेंसर बोर्ड ने *यू ( U )* सर्टिफिकेट से नवाज़ा। फिल्म - *सजना मंगिया सजाई द हमार* भोजपुरिया संस्कृति से जुड़ाव, माटी की खुशबू और भाषा के साथ - साथ अन्य भोजपुरी फिल्मों में परोसी जाने वाले अश्लील दृश्य, द्विअर्थी संवाद तथा आईटम सॉंग से अलग समाज में साफ़ सुथरी पारिवारिक परिवेश है। कहा जाता है कि फिल्म समाज का दर्पण है। इस भोजपुरी फिल्म की भव्यता और निर्माण की तारीफ करते हुए सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने समाज में सन्देश देने वाली फिल्म करार दिया है और यह भी कहा है कि भोजपुरी फिल्मों की दशा और दिशा बदलती है तो सजना मंगिया सजाई द हमार की तरफ निर्माताओं को रुख करना पड़ेगा।
फिल्म के निर्माता - हलचल सिंह, लेखक व निर्देशक - ओम प्रकाश यादव (ओम जी ), कार्यकारी निर्माता - डॉ. कुलदीप सिंह, गीतकार - राकेश निराला एवं कन्हैया कुशवाहा, संगीतकार - राकेश निराला। छायांकन - विनोद के शर्मा, नृत्य - मयंक अशोक एवं गणेश के सपना, संकलन - कुणाल प्रभु का है।
मुख्य कलाकार - अरविन्द अकेला *कल्लूजी*, नेहा श्री, रविराज दीपू, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, बालेश्वर सिंह, सी पी भट्ट, शफीक रंगरेज़, प्रीती सिंह, अमित कुमार, जावेद रहमान, उमेश सिंह, सुनीता शर्मा, चन्दन कश्यप तथा सुरेन्द्र पाल इत्यादि हैं।
No comments:
Post a Comment