भोजपुरी सिने जगत में दिलकश अजीज, मृग नयनी, मनमोहिनी, मोहक मुस्कान से मंत्रमुग्ध कर देने वाली सिने तारिका ’रूपा मिश्रा’ का सनसनी खेज के रूप में आगमन हो चुका है। खाटी भोजपुरी माटी गोरखपुर की मूल निवासी रूपा मिश्रा के अभिनय का जादू जल्द ही रुपहले परदे पर दिखाई देगा। बचपन से ही स्कूल एवं कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी अभिनय प्रतिभा तथा मोहक नृत्य से मनमोह लेने वाली रूपा मिश्रा की खूब प्रशंसा होती रही है। अब इनकी अदा पर सिनेप्रेमी शीघ्र ही फिदा होने वाले हैं। रूपा मिश्रा एक ओर जहां कई फिल्मों की शूटिंग समाप्त कर चुकी हैं वहीं लगातार कई फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।
जाने माने निर्माता निर्देशक - रमाकान्त प्रसाद की फिल्म - ’प्यार किया तो डरना क्या’ की शूटिंग समाप्त कर चुकी हैं। इसके साथ निर्माता - सीताराम शर्मा व निर्देशक - प्रदीप शर्मा की फिल्म - ’जींस वाली भौजी’ की भी शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।
इस फिल्म में इनके नायक हैं राईजिंग स्टार - प्रिन्स राजपूत । विराज भट्ट और प्रिन्स राजपूत अभिनीत फिल्म - ’बागी भइले सजना हमार’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ओम साईं संसार इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माणाधीन इस फिल्म के निर्माता - विनोद श्रीवास्तव तथा निर्देशक - आर के शुक्ला हैं। इनकी शीघ्र ही प्रदर्शित होने वाली फिल्में - संघर्ष, प्यार किया तो डरना क्या, प्रिया तुझे कसम प्यार की, जींस वाली भौजी इत्यादि हैं।
No comments:
Post a Comment